हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के दो इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ट्रैवल हिस्ट्री के साथ घर-घर जाकर कोरोना सर्वे शुरू कर दिया है. साथ ही संदिग्ध लक्षण वाले मरीजों को कोरोना टेस्टिंग के अलावा क्वारंटाइन करने का काम किया जा रहा है, जिससे कि अन्य लोगों में संक्रामक फैलने की संभावना न हो. जिला अधिकारी के मुताबिक, सर्वे के काम पूरा होने के बाद कंटेनमेंट जोन को हटा लिया जाएगा.
बता दें कि हल्द्वानी के बनफूल पुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर और उजाला नगर में पिछले एक सप्ताह के भीतर एक दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन ने गुरुवार देर रात दोनों इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. 22 जून को 8 व्यक्तियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, जिसके बाद 27 जून को 12 व्यक्तियों के कोरोना सैम्पल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.
पढ़ें- प्रधानमंत्री का चीन पर निशाना, बोले- विस्तारवाद का दौर खत्म, मिट गईं ऐसी ताकतें
नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि सुरक्षा के दृष्टिगत इन इलाकों में लोगों का आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. इसके अलावा खाद्य विभाग को कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तु खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम को कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए लगाया गया है. आज से घर-घर जाकर सर्वे का काम शुरू हो गया है. सर्वे का काम पूरा होते ही इन दोनों इलाकों से कंटेनमेंट जोन हटा लिया जाएगा.