ETV Bharat / state

नैनीताल में ढाई लाख यूनिट AADHAR से नहीं हुए लिंक, 28 फरवरी से नहीं मिलेगा राशन - राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने में लापरवाही

वन नेशन वन कार्ड के तहत सभी राशन कार्ड और उसके यूनिटों को आधार से लिंक कर ऑनलाइन किया जाना है लेकिन नैनीताल जनपद में अभी भी राशन कार्ड के करीब ढाई लाख यूनिट आधार से लिंक नहीं हो पाए हैं.

haldwani
आधार कार्ड
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 11:21 AM IST

Updated : Feb 27, 2021, 3:32 PM IST

हल्द्वानी: वन नेशन वन कार्ड के तहत सभी राशन कार्ड और उसके यूनिटों को आधार से लिंक कर ऑनलाइन किया जाना है, लेकिन नैनीताल जनपद में अभी भी राशन कार्ड के करीब ढाई लाख यूनिट आधार से लिंक नहीं हो पाए हैं. ऐसे में अब 10 दिन का समय बचा हुआ है. अगर अभी तक आपने अपना राशन कार्ड और उसके यूनिट को आधार से लिंक नहीं कराया तो 28 फरवरी से राशन मिलना बंद हो जाएगा.

जिले में ढाई लाख यूनिट आधार से नहीं हुए लिंक.

बात नैनीताल जनपद की करें तो पूरे जिले में 235000 राशन कार्ड में 1020630 यूनिट शामिल हैं लेकिन अभी तक 773047 यूनिट ही आधार से लिंक हो पाए हैं. जबकि 247583 यूनिट अभी भी आधार से लिंक होने बाकी है.

खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि राष्ट्रीय खाद सुरक्षा और अंत्योदय कार्ड अंतर्गत 84 प्रतिशत राशन कार्ड और उनके यूनिट आधार से लिंक हो चुके हैं. जबकि राज्य खाद्य योजना के तहत अभी तक 65 प्रतिशत राशन कार्ड ही यूनिट से लिंक हो पाए हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत पूरे जिले में 532630 यूनिट शामिल हैं. जिसके तहत अभी तक 460047 यूनिट आधार से लिंक हो चुके हैं. जबकि राज्य खाद्य योजना अंतर्गत 488000 यूनिट में अभी तक 313000 यूनिट आधार से लिंक किए जा चुके हैं.

पढ़ें: ऋषिगंगा में बनी झील पर पहुंचा आईटीबीपी का दल, मुरंडा में बनाया बेस कैंप

खाद्य पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड और यूनिट को लिंक करने का काम किया जा रहा है. लोग अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने में लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में अगर राशन कार्ड धारक समय रहते कार्ड और यूनिट को आधार से लिंक नहीं कराता है तो उसका राशन बंद कर दिया जाएगा.

हल्द्वानी: वन नेशन वन कार्ड के तहत सभी राशन कार्ड और उसके यूनिटों को आधार से लिंक कर ऑनलाइन किया जाना है, लेकिन नैनीताल जनपद में अभी भी राशन कार्ड के करीब ढाई लाख यूनिट आधार से लिंक नहीं हो पाए हैं. ऐसे में अब 10 दिन का समय बचा हुआ है. अगर अभी तक आपने अपना राशन कार्ड और उसके यूनिट को आधार से लिंक नहीं कराया तो 28 फरवरी से राशन मिलना बंद हो जाएगा.

जिले में ढाई लाख यूनिट आधार से नहीं हुए लिंक.

बात नैनीताल जनपद की करें तो पूरे जिले में 235000 राशन कार्ड में 1020630 यूनिट शामिल हैं लेकिन अभी तक 773047 यूनिट ही आधार से लिंक हो पाए हैं. जबकि 247583 यूनिट अभी भी आधार से लिंक होने बाकी है.

खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि राष्ट्रीय खाद सुरक्षा और अंत्योदय कार्ड अंतर्गत 84 प्रतिशत राशन कार्ड और उनके यूनिट आधार से लिंक हो चुके हैं. जबकि राज्य खाद्य योजना के तहत अभी तक 65 प्रतिशत राशन कार्ड ही यूनिट से लिंक हो पाए हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत पूरे जिले में 532630 यूनिट शामिल हैं. जिसके तहत अभी तक 460047 यूनिट आधार से लिंक हो चुके हैं. जबकि राज्य खाद्य योजना अंतर्गत 488000 यूनिट में अभी तक 313000 यूनिट आधार से लिंक किए जा चुके हैं.

पढ़ें: ऋषिगंगा में बनी झील पर पहुंचा आईटीबीपी का दल, मुरंडा में बनाया बेस कैंप

खाद्य पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड और यूनिट को लिंक करने का काम किया जा रहा है. लोग अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने में लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में अगर राशन कार्ड धारक समय रहते कार्ड और यूनिट को आधार से लिंक नहीं कराता है तो उसका राशन बंद कर दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 27, 2021, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.