हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी में महिला को सम्मोहित कर मंगलसूत्र और जेवरात ठगने का मामला सामने आया है. यहां दो अज्ञात जालसाजों ने महिला के करीब एक लाख रुपए की कीमत के मंगलसूत्र और कान के जेवरात उड़ा लिए. पीड़िता ने घटना के दिन ही पुलिस में लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. वहीं, स्थानीय लोगों के दबाव के बाद पुलिस 12 दिन बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पूर्वी राजीवनगर बिंदुखत्ता निवासी पार्वती देवी ने बताया कि बीते 12 सितंबर की दोपहर को वो एसटीएच चिकित्सालय में अपने रिश्तेदार के नवजात शिशु को देखकर ऑटो से वापस लौट रही थी. तभी लालकुआं से पहले वन विकास निगम के डिपो संख्या 4 के सामने अचानक ऑटो खराब हो गया. जहां से वो ऑटो से उतर कर पैदल लालकुआं के लिए निकली. तभी ऑटो में उनके साथ बैठे दो युवक भी उनके साथ चलने लगे.
ये भी पढ़ेंः 150 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ दो गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
इस दौरान युवकों ने महिला से कहा कि आजकल महिलाओं के गले में झपट्टा मारकर लोग जेवर लूट रहे हैं. वो अपने जेवर को गले से निकालकर रूमाल में बांध कर हाथ में पकड़ लें, ताकि जेवर चोरी होने से बच जाएं. इसके बाद महिला ने डेढ़ तोले के अपने सोने के मंगलसूत्र और आधा तोले के कान के टॉप्स उतार कर रूमाल में बांध लिए.
पीड़िता ने बताया कि लालकुआं रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे. जहां दोनों युवकों ने एक रूमाल में बंधा हुआ सामान उनके हाथ थमा दिया और कहा कि इस सामान को 2 मिनट अपने पास रख लो, वो सामान लेकर आते हैं. थोड़ी देर बाद दोनों युवक वापस लौटे और उसे सम्मोहन कर उसका जेवरात से भरा रूमाल लेकर चले गए और अपना रूमाल छोड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, ग्रामीणों ने किया कोतवाली का घेराव
जब महिला ने रूमाल खोलकर देखा तो उसमें पत्थर रखे हुए थे. जिसे देख उसके होश फाख्ता हो गए. जिसकी शिकायत तुरंत उन्होंने पुलिस में जाकर की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई करने की बात कहकर घर जाने को कह दिया. जब महिला ने 12 दिन बाद लालकुआं थाने आकर जानकारी जुटाई तो पुलिसकर्मी जवाब नहीं दे पाए.
वहीं, पुलिस से कोई जवाब नहीं मिलने पर पीड़िता और अन्य महिलाओं ने नाराजगी जाहिर की. जिसके बाद पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और आगे की कार्रवाई शुरू की. वहीं, लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.