हल्द्वानी: गौलापार के कुंवरपुर गांव में दो किसान के खेतों में दो विशालकाय अजगर दिखाई दिए. खेत में अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों अजगरों को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है.
पढ़ें- मसूरी शिफन कोर्ट से आज हटेगा अतिक्रमण !, पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला मौजूद
बताया जा रहा है कि कुंवरपुर और दौलतपुर गांव के किसान हिम्मत सिंह रैक्वल और प्रमोद सिंह रावत के खेतों में दो विशालकाय अजगर दिखाई दिए. अजगर दिखने की सूचना पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची छकाता रेंज की वन विभाग की टीम ने दोनों अजगरों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है.
वन अधिकारियों ने बताया कि दोनों अजगर की लंबाई करीब 12 फीट से ज्यादा है. उन्होंने बताया कि संभवत: शिकार की तलाश में अजगर भटक कर आबादी वाले इलाके में पहुंच गए होंगे. ऐसे में मौके पर पहुंची टीम ने अजगरों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है.