नैनीताल: लगातार घट रही जीडीपी को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आमने-सामने आ गए हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जहां उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति को पहले से बेहतर बताया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देश में आई मंदी की वजह से पूरी अर्थव्यवस्था चौपट होना बताया है. इस कारण देश और प्रदेश की जनता बेहाल है.
देश में लगातार आ रही मंदी की मार पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि देश में कर्नाटक के बाद उत्तराखंड में जीडीपी की दर सर्वाधिक 32 फीसदी है, राष्ट्रीय स्तर पर जीडीपी में भले ही गिरावट दर्ज की जा रही है, जो केवल कुछ समय के लिए ही है. जल्द ही देश में बिगड़ रही आर्थिक स्थिति में सुधार आएगी. तकनीकी का अधिकतम उपयोग कर डिजिटल मोड से समस्याओं का समाधान भी तलाशा जाएगा.
ये भी पढ़ें: मानव और वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए वन विभाग की नई पहल, युवाओं को करेगा प्रशिक्षित
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था लगातार बिगड़ रही है, जो चिंता का विषय है. इस दौरान हरीश रावत ने बताया कि देश की जीडीपी 4 से घटकर 3 पहुंच गई है, जोकि अच्छे संकेत नहीं हैं. देश में आई आर्थिक मंदी की वजह से लगातार युवा बेरोजगार हो रहे हैं और देश के हालात खराब होते जा रहे हैं, जिसके लिए देश में केंद्र की मोदी और प्रदेश में त्रिवेंद्र सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है.
वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने बताया कि नोटबंदी, जीएसटी की वजह से देश के ये हालात हुए हैं. इसके बाद भी सरकार लगातार गलत निर्णय ले रही है. सरकार के गलत फैसलों की वजह से आज लोग खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. देश की क्रय शक्ति खत्म हो चुकी है, उद्योग बंद होने की स्थिति में हैं और लोगों की जेब खाली है, जिसके लिए केवल भाजपा सरकार जिम्मेदार है.