नैनीताल: रामपुर निवासी एक व्यक्ति पर तीन तलाक और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि पहले पीड़िता ने इसकी मौखिक शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई न होती देख अब पीड़ित महिला ने नैनीताल पहुंचकर महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
वहीं, केंद्र सरकार ने तीन तलाक को लेकर कानून बना दिए है. लेकिन इसके बावजूद भी देश में तीन तलाक देने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नैनीताल का है. जहां एक युवती ने अपने पति और ससुरालियों के खिलाफ जबरदस्ती तीन तलाक और दहेज की मांग करने का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 5 दिसंबर 2018 को रामपुर निवासी वहदत के साथ की. शादी के कुछ दिनों बाद ही परिवार वाले दहेज में कार और प्लॉट समेत 50 हजार रुपए की मांग करने लगे. इस दौरान युवती के साथ उन्होंने मारपीट भी की गई और कई दिनों तक उसको भूखा भी रखा. इसकी शिकायत उनकी बेटी ने अपने परिवार वालों से की. जिसके बाद युवती के परिजन गांव पहुंचे और परिवार वालों ने पंचायत बुलाई. आरोप है कि इसी पंचायत में महिला के पति ने उसको 3 तलाक दे दिया.
ये भी पढ़ें:संसद में तीरथ सिंह रावत ने उठाया जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र का मुद्दा
वहीं, जब पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद उसके पति से संपर्क किया तो वह थाने नहीं पहुंचा. ऐसे में अब पुलिस ने महिला हेल्पलाइन मल्लीताल कोतवाली में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी वहदज राजा और परिजनों के खिलाफ तीन तलाक और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है..