रामनगर: परिवहन मंत्री यशपाल आर्या गुरुवार को रामनगर पहुंचे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान परिवहन मंत्री यशपाल आर्या ने रोडवेज स्टेशन पर रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति पूछी और इसे निर्धारित समय के भीतर पूरा कराने के निर्देश दिए.
इस दौरान उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पर किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा. अगर निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की शिकायत मिलती है तो तत्काल इसकी जांच कराई जाएगी और संबंधित अधिकारी के दोषी पाए जाने के बाद उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हाथी की मौत मामले पर वन मंत्री सख्त, एक वनकर्मी निलंबित, दो अटैच
उन्होंने बताया कि रामनगर में रोडवेज स्टेशन शिलान्यास हो चुका था. लेकिन किन्हीं कारणों से ये निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ था. इसके निर्माण के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा 27 करोड़ की धनराशि दी गई है. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया.
ये भी पढ़ें: RIPPED जींस पर सीएम तीरथ का 'बजा बैंड', सोशल मीडिया पर कर रहे ट्रेंड
वहीं, परिवहन मंत्री यशपाल आर्या ने कहा कि रामनगर में टर्मिनल रोडवेज स्टेशन के निर्माण के बाद कुमाऊं और गढ़वाल के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि रामनगर कुमाऊं और गढ़वाल का प्रवेश द्वार है.