हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र के पंचक्की चौराहा के पास रहने वाला एक व्यापारी अचानक गायब हो गया है. परिजनों ने गुमशुदगी थाना काठगोदाम में दर्ज कराई गई है. पुलिस द्वारा गायब व्यापारी संतोष बहुगुणा की खोजबीन शुरू कर दी गई है. पुलिस को संतोष बहुगुणा की स्कूटी दमुवाढूंगा चंबल पुल के पास मिली है. साथ ही परिजन और पुलिस लगातार संतोष बहुगुणा की खोजबीन कर रही है.
बताया जा रहा कि व्यापारी संतोष बहुगुणा मंगलवार शाम से लापता हैं. परिजनों ने रिश्तेदारों सहित अन्य जगहों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. ऐसे में परिजनों ने काठगोदाम पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है.
पढ़ें- CBI ने देहरादून कैंट बोर्ड के दो अधिकारियों को किया गिरफ्तार, मांग रहे थे रिश्वत
थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक ने बताया कि पंचक्की चौराहा के पास रहने वाले संतोष बहुगुणा की गुमशुदगी कल देर रात दर्ज की गई है. खोजबीन के लिए पुलिस टीम लगा दी गई हैं. उनका मोबाइल भी बंद जा रहा है.