ETV Bharat / state

Trader Blackmail in Haldwani: महिला वर्कर से दिल लगाना मालिक को पड़ा महंगा, जानें क्यों - female worker blackmailed haldwani Trader

हल्द्वानी में एक व्यापारी की पत्नी ने उनकी दुकान पर काम करने वाली महिला वर्कर पर ब्लैकमेल और धमकी देने का आरोप लगाया है. व्यापारी की पत्नी ने बताया महिला वर्कर ने उसके पति का अश्लील वीडियो बनाया है. जिसे लेकर अब वह ब्लैकमेल कर रही है.

Trader Blackmail in Haldwani
महिला वर्कर से दिल लगाना मालिक को पड़ा महंगा
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 6:34 PM IST

हल्द्वानी: शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी को अपने दुकान में काम करने वाली वर्कर से दिल लगाना महंगा पड़ गया. मालिक और महिला वर्कर के बीच शारीरिक संबंध भी बने. इस बीच महिला वर्कर ने अपने मालिक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. जिससे मालिक मानसिक रूप से परेशान हो गया. ब्लैकमेल और धमकी से परेशान मालिक आत्महत्या तक की भी कोशिश कर चुका है. ऐसे में व्यापारी की पत्नी ने महिला वर्कर के खिलाफ मुखानी थाने में मामला दर्ज कराया है.

व्यापारी की पत्नी ने दुकान में काम करने वाली महिला वर्कर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए कहा कि महिला वर्कर ने उसके पति का पॉर्न वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी. वह बार बार ब्लैकमेल कर रही है. इससे तंग आकर व्यापारी ने आत्महत्या करने का प्रयास भी किया. डहरिया निवासी महिला की ओर से पुलिस की दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह और उनके पति की शोरूम में कुछ समय पहले एक युवती बतौर वर्कर कार्य करती थी. इस दौरान युवती ने उनके पति के साथ शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो बनाये.
पढे़ं- Roorkee Firing: शादी में डांस करते समय 'शाहरुख' को लगी गोली, आरोपी का अभीतक नहीं लगा सुराग

इसके बाद से आरोपी युवती पति को ब्लैकमेल करने लगी है. युवती ने पति से छह लाख रुपये वसूल लिए. इसके बाद भी वह लगातार ब्लैकमेल कर रही है. उन्हें वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती रही. इससे वजह से पति अवसाद में आकर सुसाइड करने की कोशिश कर चुके हैं. आरोप लगाया कि युवती और उसके साथियों से बार-बार धमकी मिल रही है. इससे उनका परिवार दहशत में है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवती और अन्य साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढे़ं- Prostitution in Roorkee: देह व्यापार के शक में दो युवतियां हिरासत में, तीन फरार
थाना प्रभारी राकेश बोहरा ने कहा महिला के तहरीर पर यूपी और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी: शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी को अपने दुकान में काम करने वाली वर्कर से दिल लगाना महंगा पड़ गया. मालिक और महिला वर्कर के बीच शारीरिक संबंध भी बने. इस बीच महिला वर्कर ने अपने मालिक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. जिससे मालिक मानसिक रूप से परेशान हो गया. ब्लैकमेल और धमकी से परेशान मालिक आत्महत्या तक की भी कोशिश कर चुका है. ऐसे में व्यापारी की पत्नी ने महिला वर्कर के खिलाफ मुखानी थाने में मामला दर्ज कराया है.

व्यापारी की पत्नी ने दुकान में काम करने वाली महिला वर्कर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए कहा कि महिला वर्कर ने उसके पति का पॉर्न वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी. वह बार बार ब्लैकमेल कर रही है. इससे तंग आकर व्यापारी ने आत्महत्या करने का प्रयास भी किया. डहरिया निवासी महिला की ओर से पुलिस की दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह और उनके पति की शोरूम में कुछ समय पहले एक युवती बतौर वर्कर कार्य करती थी. इस दौरान युवती ने उनके पति के साथ शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो बनाये.
पढे़ं- Roorkee Firing: शादी में डांस करते समय 'शाहरुख' को लगी गोली, आरोपी का अभीतक नहीं लगा सुराग

इसके बाद से आरोपी युवती पति को ब्लैकमेल करने लगी है. युवती ने पति से छह लाख रुपये वसूल लिए. इसके बाद भी वह लगातार ब्लैकमेल कर रही है. उन्हें वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती रही. इससे वजह से पति अवसाद में आकर सुसाइड करने की कोशिश कर चुके हैं. आरोप लगाया कि युवती और उसके साथियों से बार-बार धमकी मिल रही है. इससे उनका परिवार दहशत में है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवती और अन्य साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढे़ं- Prostitution in Roorkee: देह व्यापार के शक में दो युवतियां हिरासत में, तीन फरार
थाना प्रभारी राकेश बोहरा ने कहा महिला के तहरीर पर यूपी और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.