नैनीताल: कोरोनाकाल और लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे पर्यटक नैनीताल की ओर रुख करने लगे हैं. कोरोना के चलते विरान पड़ी सरोवर नगरी फिर से सैलानियों से गुलजार होने लगी है. वीकेंड पर दिल्ली और आसपास के पर्यटक यहां बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. जिससे यहां की रौनक लौटने लगी है.
पर्यटकों के आमद से यहां के होटल कारोबारी, छोटे व्यापारी भी काफी खुश हैं. आज रविवार की छुट्टी होने के चलते आसपास के शहरों हल्द्वानी, रामनगर,बाजपुर,उधम सिंह नगर से कई पर्यटक नैनीताल पहुंचे. पर्यटकों ने नैनीताल पहुंचकर जमकर मस्ती और खरीदारी की. जिससे पर्यटन कारोबारी राहत की सांस लेने लगे हैं.
पढ़ें- ऑनलाइन सट्टा लगाने मामले में चार और गिरफ्तारियां, साढ़े 5 लाख कैश बरामद
वहीं, नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि मैदानी क्षेत्र में अभी भी गर्मी पड़ रही है. मगर नैनीताल का मौसम बहुत सुहाना बना हुआ है. जिसके कारण लोग यहां पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा इतने लंबे समय के बाद यहां पहुंचकर मन को सुकून मिल रहा है.
पढ़ें- सड़क सुविधा से महरूम तोषी गांव, 6 किमी की पैदल दूरी नाप रहे ग्रामीण
बता दें पर्यटन क्षेत्र को राहत देते हुए राज्य सरकार ने पर्यटकों को उत्तराखंड आने-जाने की छूट दी है. जिसके बाद अन्य नियमों में भी ढिलाई बरती गई. जिसके बाद से प्रदेश में पर्यटन बढ़ने लगे हैं. फिलहाल अभी नैनीताल जिले के अधिकांश पर्यटक स्थल फुल हो चुके हैं. नैनीताल, रामनगर, मुक्तेश्वर समेत आसपास के सभी पर्यटक स्थलों के होटल भी 80% तक फुल हो चुके हैं. जिसके कारण होटल व पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं.