रामनगरः नैनीताल के रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के बैलपड़ाव रेंज के चांदनी बीट में बाघिन का शव मिला है. बाघिन के शरीर पर नाखूनों के निशान मिले है. वन कर्मियों के मुताबिक बाघिन की उम्र 6 वर्ष बताई जा रही है. वन विभाग पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है.
वन विभाग तराई पश्चिमी की गश्त टीम को बैलपड़ाव रेंज के पश्चिमी चांदनी बीट में एक बाघिन का शव पड़ा मिला. टीम ने बाघिन के शव की सूचना विभाग के उच्च अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचे रेंज अधिकारी समेत वन विभाग तराई पश्चिमी के प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत सिंह शाही ने मौका मुआयना कर बाघिन के शव को चूनाखान इको टूरिज्म सेंटर भेजा. जहां पशु चिकित्सकों द्वारा वन कर्मियों के समक्ष बाघिन के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में धन सिंह रावत की गाड़ी हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे मंत्री
प्रभागीय वन अधिकारी बलवंत सिंह शाही ने बताया कि प्रथम दृष्टया बाघिन की मौत का कारण आपसी संघर्ष प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि बाघिन की उम्र लगभग 6 वर्ष है. बाघिन के शरीर पर नाखूनों के निशान हैं. जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि आपसी संघर्ष में बाघिन की मौत हुई है. डीएफओ ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.