ETV Bharat / state

PM मोदी का सपना पूरा करेगा कॉर्बेट पार्क, जल्द शुरू होगी टाइगर सफारी

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 1:59 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 2:30 PM IST

विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में जल्द ही टाइगर सफारी की शुरुआत होगी. 2019 में कॉर्बेट पार्क भ्रमण पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने पाखरों में टाइगर सफारी बनाने की घोषणा की थी.

corbett national park tiger safari news
कॉर्बेट नेशनल पार्क में जल्द शुरू होगी टाइगर सफारी.

रामनगर: 2019 में कॉर्बेट नेशनल पार्क भ्रमण पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने पाखरों में टाइगर सफारी बनाने की घोषणा की थी. तब से कॉर्बेट प्रशासन इसकी कार्रवाई में लग गया था. अब नवंबर से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरों रेंज में 106 हेक्टेयर में टाइगर सफारी की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एनटीसीए की ओर से मंजूरी मिल गई है.

जल्द शुरू होगी टाइगर सफारी
विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में देश-विदेश से बाघ के दीदार के लिए पर्यटक पहुंचते हैं. लेकिन कई बार बाघ नहीं दिखने पर उन्हें मायूस होना पड़ता है. अब यहां आने वाले पर्यटकों के लिए बाघ देखना लगभग तय है. क्योंकि कॉर्बेट प्रशासन 106 हेक्टेयर में पाखरों रेंज में टाइगर सफारी की शुरुआत करने जा रहा है. आपको बता दें पाखरों में 106 हेक्टेयर भूमि में पर्यटकों को टाइगर सफारी का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. पाखरों रेंज में टाइगर सफारी चालू होने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. इससे कोटद्वार के रास्ते भी इस क्षेत्र में वन्यजीव पर्यटन के नए आयाम स्थापित होंगे. इस विषय में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट पार्क के पाखरों जोन में एक टाइगर सफारी प्रस्तावित थी.

यह भी पढे़ं-जानिए आज देहरादून में क्या हैं सब्जी, फल और राशन के दाम

उन्होंने कहा कि अभी पिछले सप्ताह भारत सरकार स्तर पर वन संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत इसको स्थापित करने के लिए अनुमति दे दी गई है. जैसे ही इस संबंध में विधिवत आदेश जारी हो जाता है उसके बाद टाइगर सफारी को पर्यटकों के लिए चालू कर दिया जाएगा. संभवत: यह कार्य नवंबर से पहले हो जाएगा और नवंबर से पर्यटकों के लिए यह जोन चालू कर दिया जाएगा.

रामनगर: 2019 में कॉर्बेट नेशनल पार्क भ्रमण पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने पाखरों में टाइगर सफारी बनाने की घोषणा की थी. तब से कॉर्बेट प्रशासन इसकी कार्रवाई में लग गया था. अब नवंबर से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरों रेंज में 106 हेक्टेयर में टाइगर सफारी की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एनटीसीए की ओर से मंजूरी मिल गई है.

जल्द शुरू होगी टाइगर सफारी
विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में देश-विदेश से बाघ के दीदार के लिए पर्यटक पहुंचते हैं. लेकिन कई बार बाघ नहीं दिखने पर उन्हें मायूस होना पड़ता है. अब यहां आने वाले पर्यटकों के लिए बाघ देखना लगभग तय है. क्योंकि कॉर्बेट प्रशासन 106 हेक्टेयर में पाखरों रेंज में टाइगर सफारी की शुरुआत करने जा रहा है. आपको बता दें पाखरों में 106 हेक्टेयर भूमि में पर्यटकों को टाइगर सफारी का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. पाखरों रेंज में टाइगर सफारी चालू होने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. इससे कोटद्वार के रास्ते भी इस क्षेत्र में वन्यजीव पर्यटन के नए आयाम स्थापित होंगे. इस विषय में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट पार्क के पाखरों जोन में एक टाइगर सफारी प्रस्तावित थी.

यह भी पढे़ं-जानिए आज देहरादून में क्या हैं सब्जी, फल और राशन के दाम

उन्होंने कहा कि अभी पिछले सप्ताह भारत सरकार स्तर पर वन संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत इसको स्थापित करने के लिए अनुमति दे दी गई है. जैसे ही इस संबंध में विधिवत आदेश जारी हो जाता है उसके बाद टाइगर सफारी को पर्यटकों के लिए चालू कर दिया जाएगा. संभवत: यह कार्य नवंबर से पहले हो जाएगा और नवंबर से पर्यटकों के लिए यह जोन चालू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 25, 2020, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.