रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले कालागढ़ रेंज में इन दिनों बाघ की दहशत है. जिसके कारण ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं. इलाके में बाघ की दहशत को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है.
कालागढ़ रेंज में बाघ और गुलदार के दिखने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. कालागढ़ में आए दिन किसी न किसी का सामना बाघ से होता रहता है. बीते दिनों बाघ और गुलदार अलग अलग स्थानों पर दिन दोपहरी में ही देखे गए हैं. राहगीरों ने बताया बाघ कालागढ़ से नई कॉलोनी की ओर दिखाई दे रहा है.
पढे़ं- चारधाम के बाद अब कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेज, कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसेंगे फूल
ग्रामीणों ने बताया रविदास मंदिर के निकट उन्होंने बाघ देखा. कालागढ़ निवासी शमशुद्दीन अंसारी ने बताया इलाके में आए दिन बाघ को देखा जा रहा है. कालागढ़ डेम मार्ग, नई कॉलोनी मार्ग और गंगापार जाने वाले मार्ग पर कभी भी टाइगर अथवा गुलदार के मिलने की संभावना बनी रहती है.
वहीं, मामले में कालागढ़ रेंजर राकेश भट्ट ने बताया गश्ती दलों को सतर्क कर दिया गया है. लोगों से जानवर दिखने पर उनसे दूरी बनाए रखने और वन विभाग को इसकी सूचना देने के लिए कहा गया है.