रामनगर: कोटद्वार रोड पर स्थित कॉर्बेट पार्क के जंगल से एक घायल बाघ आबादी क्षेत्र में घुस गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों की सूचना पर पहुंची कॉर्बेट पार्क की रेस्क्यू टीम ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाघ को पकड़ने में सफलता हासिल की. इसके बाद कॉर्बेट प्रशासन ने बाघ को झिरना रेंज ले गई.
शनिवार की देर रात जंगल से भटकते हुए एक घायल बाघ आबादी क्षेत्र में घुस गया. बाघ को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बाघ के आबादी में घुसने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई. बाघ को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. इसी बीच बाघ के घुसने की सूचना किसी ने कॉर्बेट प्रशासन को दे दी. कॉर्बेट प्रशासन ने रेंज अधिकारी राजकुमार के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी और घटनास्थल पर तमाशबीनो की भीड़ इतनी अधिक थी कि बाघ का रेस्क्यू करना मुश्किल हो रहा था.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में गहराता जा रहा जल संकट, तेजी से सूख रहे प्राकृतिक स्रोत, आखिर कैसे होगा समाधान ?
मकान की आड़ लेकर बैठा बाघ भीड़ को देख घबराकर बाहर निकल गया और सड़क पर दौड़ता हुआ बड़ी सी नाली में जाकर छिप गया. इसके बाद कॉर्बेट की रेस्क्यू टीम ने हरकत में आते हुए बाघ को नाली के दोनों ओर से जाल लगाकर पकड़ लिया. साथ ही ट्रेंकुलाइज गन से बाघ को बेहोश किया गया.
कॉर्बेट की रेस्क्यू टीम बाघ को झिरना रेंज ले गई, जहां उसको होश में आने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि बाघ बिजरानी रेंज के कंपार्टमेंट नंबर 7 से निकलकर आबादी में पहुंच गया था. वहीं इस नर बाघ की उम्र लगभग 8 वर्ष बताई जा रही है.