ETV Bharat / state

रुद्रपुर-हल्द्वानी हाईवे पर सड़क हादसे में बाघ की मौत, कार सवार एक व्यक्ति घायल - Tiger died in accident

Tiger Died in Accident रुद्रपुर-हल्द्वानी राेड पर सड़क हादसे में बाघ की मौत हो गई. वहीं हादसे में कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम घटना की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 7, 2024, 6:47 AM IST

Updated : Jan 7, 2024, 7:39 AM IST

हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन प्रभाग के रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर टांडा क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बाघ की मौत की खबर सामने आई है. जबकि हादसे में कार सवार एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की.बाघ की मौत की सूचना के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

हादसे में एक कार सवार घायल: गौर हो कि हादसे में बाघ की मौत की खबर पर हाईवे पर लोगों की भीड़ लग गई.मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि एक वाहन की टक्कर लगने से बाघ की मौत हो गई. टाइगर की मौत की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की. हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे 108 की मदद से इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है.
पढ़ें-रामनगर: आपसी संघर्ष में बाघ की मौत, दूसरे बाघ की तलाश में जुटी विभागीय टीम

क्या कह रहे वन विभाग के अधिकारी: वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया कि वन विभाग टीम को सूचना मिली कि टांडा रोड पर सड़क हादसे में बाघ की मौत हुई है, जबकि हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.वन विभाग के टीम ने जांच पड़ताल की तो हादसे में बाघ की मौके पर ही मौत हो गई. बाघ नर था, जिसकी उम्र करीब 14 साल के आसपास बताई जा रही है. वन विभाग द्वारा बाघ के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-कॉर्बेट के मरचूला क्षेत्र में बाघ की मौत का मामला, वनकर्मी पर केस दर्ज

पूर्व में भी हो चुकी हैं घटनाएं: बता दें कि जिस स्थान पर घटना हुई है वहां पर दोनों तरफ जंगल है. इस मार्ग पर जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता है. पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई वन्य जीवों की जान जा चुकी है. बीते दिनों इसी जगह पर एक बाघ अपने चार शावकों के साथ रोड को पार करता दिखाई दिया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. शनिवार देर शाम उसी जगह पर सड़क हादसे में नर बाघ की मौत हुई है.

Last Updated : Jan 7, 2024, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.