रामनगर: जिले के तराई पश्चिमी क्षेत्र के आमपोखरा रेंज शिवनाथपुर का रहने वाला युवक बाहर शौच के लिए गया था. तभी बाघ ने युवक पर अचानक हमला कर दिया. युवक की चीख सुनकर लोग घटना स्थल पर पहुंच गए. लोगों की भीड़ देख कर बाध भाग गया. बाघ के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
दरअसल राहुल नाम का युवक शौच के लिए बाहर गया था, पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक से उस पर हमला कर दिया, जिसके बाद युवक की चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद लोग दौड़ पड़े. वहीं बाघ लोगों की भीड़ देख कर वहां से भाग गया. बाघ के हमले में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर बाघ के हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें: 300 कर्मचारियों की जान से खिलवाड़, प्रशासन ने फैक्ट्री संचालित करने की दी इजाजत
वहीं, घायल युवक के पिता ने बताया, उन्होंने मामले की सूचना वन विभाग को दी है. बावजूद इसके विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा.