नैनीताल: तिब्ब्त को चीन से आजादी को लेकर नैनीताल में तिब्बती समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान समुदाय के लोगों ने कहा कि तिब्बत हमारा देश है, चीन सरकार तिब्बत छोड़ो, हमें आजादी चाहिए, भारत की सुरक्षा, पंचेम लामा को रिहा करो, भारत सरकार साथ दो जैसे नारे लगाए. नैनीताल में आजादी के लिए शांतिपूर्ण जुलूस निकाला और इस मौके पर तिब्बती बाजार बंद रखा गया.
तिब्बत की आजादी के लिये हुये पहले जनआन्दोलन की 62वीं वर्षगांठ मनाई गई. नैनीताल में तिब्बती समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालकर तिब्बत की आजादी के लिये लम्बे समय से चल रहे आंदोलन को जारी रखा. इस दौरान तिब्बती समुदाय के लोगों ने मल्लीताल तिब्बती बाजार से माल रोड होते हुये तल्लीताल गांधी पार्क तक जुलूस निकाला.
जुलूस में तिब्बती समुदाय के पुरूष, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल हुए. समुदाय के लोगों ने कहा कि चीन की दमनकारी नीति से न केवल तिब्बत की संस्कृति और समाज खतरे में है साथ ही इससे भारत को भी खतरा उत्पन्न हो गया है.
पढ़ें: अभय अपहरण-हत्या मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप, DIG ने मांगी रिपोर्ट
बता दें कि चीन द्वारा तिब्बत में अपना आधिपत्य जमाने के बाद 1959 में पहली बार तिब्बत में आजादी के लिये उग्र आंदोलन की शुरूआत हुई थी. तब से तिब्बती समुदाय के लोग अपनी आजादी के लिए संघर्षरत हैं और आजादी की मांग के लिए आंदोलनरत हैं. वहीं बीते दिन नैनीताल में तिब्बती समुदाय के लोगों ने शहर भर में घूमकर लोगों को चीन की दमनकारी नीतियों के विषय में जानकारी दी.