ETV Bharat / state

ई-रिक्शा पलटने से तीन महिलाएं घायल, जंगल से ला रही थी घास - हादसे में 3 महिलाएं घायल

लालकुआं में घास से लदा ई-रिक्शा पटलट गया, हादसे में तीन महिलाएं घायल हो गई.

3 women injured
NH पर ई-रिक्शा पलटा
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 1:21 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के इंडियन ऑयल डिपो (Indian Oil Depot) के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर घास से लदा ई-रिक्शा (E-rickshaw) पटल गया. जिसमें सवार तीन महिलाएं घायल हो गईं. जबकि तीन महिलाएं को चोटें नहीं आईं. ई-रिक्शा पलटते ही राहगीरों ने किसी तहर से रिक्शा को उठाया. वहीं रिक्शे के नीचे दबने से दो महिलाओं को मामूली रूप से घायल हो गईं. जबकि एक महिला का पैर फ्रैक्चर हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: खटीमा: हाई वोल्टेज लाइन बनी खतरा-ए-जान, अधिकारी दे रहे ये दलील

बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा में 6 महिलाएं सवार थी, साथ ही ई-रिक्शा घास से भी लदा हुआ था. वहीं ई-रिक्शा चालक ने NH पर इंडियन ऑयल चौराहे पर सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर पलट गया. ई-रिक्शा पलटते ही सवार महिलाओं में चीख-पुकार मच गई. हाईवे पर राहगीरों ने वाहन रोककर किसी तरह ई-रिक्शा को उठा कर घायलों को निकाला.

ये भी पढ़ें: कोविड कर्फ्यू: मसूरी में रिक्शा चालकों का हाल बेहाल, आर्थिक मदद की मांग

बता दें कि घायल महिलाएं बिंदुखत्ता की रहने वाली हैं जो जंगल से घास काटकर ई-रिक्शा से घर की ओर आ रही थीं. वहीं पुलिस को इस पूरे मामले की कोई जानकारी नहीं है.

हल्द्वानी: नैनीताल के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के इंडियन ऑयल डिपो (Indian Oil Depot) के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर घास से लदा ई-रिक्शा (E-rickshaw) पटल गया. जिसमें सवार तीन महिलाएं घायल हो गईं. जबकि तीन महिलाएं को चोटें नहीं आईं. ई-रिक्शा पलटते ही राहगीरों ने किसी तहर से रिक्शा को उठाया. वहीं रिक्शे के नीचे दबने से दो महिलाओं को मामूली रूप से घायल हो गईं. जबकि एक महिला का पैर फ्रैक्चर हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: खटीमा: हाई वोल्टेज लाइन बनी खतरा-ए-जान, अधिकारी दे रहे ये दलील

बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा में 6 महिलाएं सवार थी, साथ ही ई-रिक्शा घास से भी लदा हुआ था. वहीं ई-रिक्शा चालक ने NH पर इंडियन ऑयल चौराहे पर सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर पलट गया. ई-रिक्शा पलटते ही सवार महिलाओं में चीख-पुकार मच गई. हाईवे पर राहगीरों ने वाहन रोककर किसी तरह ई-रिक्शा को उठा कर घायलों को निकाला.

ये भी पढ़ें: कोविड कर्फ्यू: मसूरी में रिक्शा चालकों का हाल बेहाल, आर्थिक मदद की मांग

बता दें कि घायल महिलाएं बिंदुखत्ता की रहने वाली हैं जो जंगल से घास काटकर ई-रिक्शा से घर की ओर आ रही थीं. वहीं पुलिस को इस पूरे मामले की कोई जानकारी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.