ETV Bharat / state

रामनगर: दबंगों ने गरीब महिला की झोपड़ी तोड़ी, तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

घर के आगे कूड़ा फेंकने से मना करने पर तीन लोगों ने गरीब महिला के साथ मारपीट की और उसकी झोपड़ी तोड़ डाली. मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Three people broke poor woman hut
दबंगों ने गरीब महिला की झोपड़ी तोड़ी
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 10:04 PM IST

रामनगर: कोतवाली अंतर्गत ग्राम गौजानी क्षेत्र में एक गरीब की झोपड़ी में घुसकर एक महिला और दो युवकों ने पहले मारपीट की और फिर उसकी झोपड़ी तोड़ दी. मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी महिला और दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

मामले में ग्राम गौजानी निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते दिन उसी गांव में रहने वाले दीपक मनराल, पार्वती देवी और एक अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर उसके साथ गाली-गलौज की और उसकी पूरी झोपड़ी तोड़ दी. वहीं, विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें: देहरादून: कोरियर शॉप के आड़ में नशे का कारोबार, दो सगी बहनें गिरफ्तार

वहीं, पीड़ित खट्टी देवी ने आरोप लगाया की दीपक मनराल लगातार उसके घर के आगे कूड़ा फेंकता था, जिसका उसने विरोध किया, लेकिन दीपक मनराल नहीं माना. जिसको लेकर कल इन लोगों में बहस हुई थी, जिसको आसपास के लोगों द्वारा उस वक्त शांत करा दिया गया था. वहीं, शाम को दीपक और उसकी पत्नी सहित एक अन्य व्यक्ति उसकी झोपड़ी में आए और झोपड़ी तोड़ते हुए जान से मारने की धमकी दी.

एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि महिला के साथ मारपीट और जाति सूचक शब्द कहने के मामले में पार्वती देवी और दीपक मनराल सहित एक अन्य के खिलाफ धारा 504, 506 व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी.

रामनगर: कोतवाली अंतर्गत ग्राम गौजानी क्षेत्र में एक गरीब की झोपड़ी में घुसकर एक महिला और दो युवकों ने पहले मारपीट की और फिर उसकी झोपड़ी तोड़ दी. मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी महिला और दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

मामले में ग्राम गौजानी निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते दिन उसी गांव में रहने वाले दीपक मनराल, पार्वती देवी और एक अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर उसके साथ गाली-गलौज की और उसकी पूरी झोपड़ी तोड़ दी. वहीं, विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें: देहरादून: कोरियर शॉप के आड़ में नशे का कारोबार, दो सगी बहनें गिरफ्तार

वहीं, पीड़ित खट्टी देवी ने आरोप लगाया की दीपक मनराल लगातार उसके घर के आगे कूड़ा फेंकता था, जिसका उसने विरोध किया, लेकिन दीपक मनराल नहीं माना. जिसको लेकर कल इन लोगों में बहस हुई थी, जिसको आसपास के लोगों द्वारा उस वक्त शांत करा दिया गया था. वहीं, शाम को दीपक और उसकी पत्नी सहित एक अन्य व्यक्ति उसकी झोपड़ी में आए और झोपड़ी तोड़ते हुए जान से मारने की धमकी दी.

एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि महिला के साथ मारपीट और जाति सूचक शब्द कहने के मामले में पार्वती देवी और दीपक मनराल सहित एक अन्य के खिलाफ धारा 504, 506 व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.