हल्द्वानी: बनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक तस्करी के मामले में पति-पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 26.2 ग्राम स्मैक बरामद किया है. वहीं, आरोपियों के कब्जे से बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2.5 लाख रुपये आंकी गई है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
बनफूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि आंवला चौकी के पास पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान पति-पत्नी आते हुए दिखाई दिए. जहां शक होने पर महिला पुलिस द्वारा उनकी तलाशी ली गई तो पति-पत्नी के अलावा एक अन्य व्यक्ति से 26.2 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्मैक को उत्तर प्रदेश बरेली से लाकर यहां पर छोटी-छोटी पुड़ियों में बनाकर बेचने का काम करते हैं.
पढ़ें- हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर स्मैक तस्कर, ₹1 करोड़ का माल बरामद
वहीं, पकड़ी गई महिला का नाम चांदनी जबकि उसके पति का नाम असीम उर्फ गुड्डू है. जो बनभूलपुरा का रहने वाला है. पूछताछ में पता चला कि पति-पत्नी पूर्व में भी स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं. ऐसे में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है.