ETV Bharat / state

चोरों ने दो दुकानों में की सेंधमारी, पुलिस की कार्यशैली से लोगों में रोष - हल्द्वानी हिंदी समाचार

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर में बीती रात चोरों ने दो दुकानों में सेंधमारी की. लोगों का कहना है कि पुलिस को शिकायत करने के बाद भी क्षेत्र में गश्त नहीं की जा रही है.

haldwani
चोरों ने दो दुकानों में की चोरी
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 1:07 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर में बीती रात चोरों ने दो दुकानों में सेंधमारी कर हजारों के सामान और नगदी पर हाथ साफ किया. सुबह जब दुकानदारों ने दुकान को खोला तो भीतर के हालात देखकर उनके होश फाख्ता हो गए. दुकानदारों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, लाइन पार संजय नगर में यशवंत सिंह बिष्ट के किराने की दुकान और जितेंद्र पाल के चिकन शॉप की दुकान है. बीती रात चोरों ने चिकन की दुकान से करीब 1,000 की नकदी और किराने की दुकान से हजारों का सामान व 30,000 की नगदी पर हाथ साफ किया. चोरों ने किराने की दुकान की तिजोरी को दुकान से कुछ ही दूरी पर फेंक दिया.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे सवॉय होटल, जानिए इस होटल का इतिहास

वहीं, व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. असामाजिक तत्व और नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग क्षेत्र में पूरी रात घूमकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस संदर्भ में पुलिस को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आए दिन बढ़ रही हैं.

ये भी पढ़ें: आपदा में लापता लोगों के परिजनों का हंगामा, शासन-प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

किराना दुकान स्वामी यशवंत सिंह बिष्ट का कहना है कि 15 दिन पहले चोरों ने उनकी दुकान में सेंध लगा कर नगदी और सामान चुराया था और तब भी पुलिस को अवगत कराया गया था. लेकिन पुलिस आज तक उन चोरों का पता नहीं लगा सकी है. वहीं अब ये घटना दोबारा घटित हुई है. वहीं, इस मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहतास सागर का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के जरिए चोरों की तलाश की जा रही है. चोर जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर में बीती रात चोरों ने दो दुकानों में सेंधमारी कर हजारों के सामान और नगदी पर हाथ साफ किया. सुबह जब दुकानदारों ने दुकान को खोला तो भीतर के हालात देखकर उनके होश फाख्ता हो गए. दुकानदारों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, लाइन पार संजय नगर में यशवंत सिंह बिष्ट के किराने की दुकान और जितेंद्र पाल के चिकन शॉप की दुकान है. बीती रात चोरों ने चिकन की दुकान से करीब 1,000 की नकदी और किराने की दुकान से हजारों का सामान व 30,000 की नगदी पर हाथ साफ किया. चोरों ने किराने की दुकान की तिजोरी को दुकान से कुछ ही दूरी पर फेंक दिया.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे सवॉय होटल, जानिए इस होटल का इतिहास

वहीं, व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. असामाजिक तत्व और नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग क्षेत्र में पूरी रात घूमकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस संदर्भ में पुलिस को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आए दिन बढ़ रही हैं.

ये भी पढ़ें: आपदा में लापता लोगों के परिजनों का हंगामा, शासन-प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

किराना दुकान स्वामी यशवंत सिंह बिष्ट का कहना है कि 15 दिन पहले चोरों ने उनकी दुकान में सेंध लगा कर नगदी और सामान चुराया था और तब भी पुलिस को अवगत कराया गया था. लेकिन पुलिस आज तक उन चोरों का पता नहीं लगा सकी है. वहीं अब ये घटना दोबारा घटित हुई है. वहीं, इस मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहतास सागर का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के जरिए चोरों की तलाश की जा रही है. चोर जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.