हल्द्वानी: उत्तराखंड में साइबर ठग नए-नए हथकड़ों से लोगों को चूना लगा रहे हैं. हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया निवासी पंकज पाठक के बैंक खाते की केवाईसी वेरिफिकेशन के नाम पर ठगों ने 60 हजार रुपए उड़ा लिए. घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः बेटी को विदा कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, दुल्हन की मां-दादी समेत चार की मौत
पीड़ित ने पुलिस तहरीर में कहा कि 28 फरवरी को उनके मोबाइल नंबर पर केवाईसी को लेकर फोन आया था. जिसके बाद ठग ने बैंक कर्मचारी बनते हुए एक ऐप डाउनलोड करने को कहा. जैसे ही पंकज ने ऐप डाउनलोड किया, ठग ने उनके खाते से 60 हजार रुपए उड़ा लिए. घटना के बाद पीड़ित ने मुखानी थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.