ETV Bharat / state

कालाढूंगीः शिक्षक की पिटाई से फटा छात्र के कान का पर्दा, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग - कालाढूंगी क्राइम

कालाढूंगी के स्यात कोटाबाग में एक शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फट गया. इसके बाद परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

kaladhungi
शिक्षक की पिटाई से फटा छात्र के कान का पर्दा
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 7:56 AM IST

कालाढूंगी: क्षेत्र के स्यात कोटाबाग स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में एक छात्र के परिजनों ने शिक्षक पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. परिजनों का आरोप है कि छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा गया है कि उसके कान का पर्दा तक फट गया है.

शिक्षक की पिटाई से फटा छात्र के कान का पर्दा

जानकारी के अनुसार बुधवार को पूर्व घोड़ानाला बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी सुरेश सिंह बोरा के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने थाने में शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर में कहा गया कि उनका पुत्र सौरभ बोरा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग में कक्षा 9 का छात्र है. बीती 18 फरवरी को कक्षाध्यापक एएएसएस रावत ने उनके पुत्र सौरभ की बेरहमी से पिटाई कर दी.

इस कारण उसके कान का पर्दा फट गया. उन्होंने कहा कि घटना के बाद विद्यालय प्रशासन द्वारा उन्हें कोई सूचना तक नहीं दी गई. जब अन्य लोगों द्वारा मामले का पता लगा तो उन्होंने बच्चे की हल्द्वानी में जांच कराई, जहां जांच में कान का पर्दा फटने का मामला सामने आया.

ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने खोला पिटारा, महाकुंभ के लिए 1205 करोड़ रुपये का बजट

छात्र के पिता सुरेश बोरा का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन की लापरवाही इतनी है कि उन्हें घटना की जानकारी तक नहीं दी गई. वहीं, संबंधित अध्यापक से बात की गई तो शिक्षक ने किसी भी तरह की कार्रवाई करने पर बच्चे का चरित्र प्रमाण पत्र खराब कर देने की धमकी दी. सौरभ की माता दीपा बोरा ने कहा कि अध्यापक द्वारा उनके बच्चे का भविष्य खराब कर दिया गया है.

कालाढूंगी: क्षेत्र के स्यात कोटाबाग स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में एक छात्र के परिजनों ने शिक्षक पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. परिजनों का आरोप है कि छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा गया है कि उसके कान का पर्दा तक फट गया है.

शिक्षक की पिटाई से फटा छात्र के कान का पर्दा

जानकारी के अनुसार बुधवार को पूर्व घोड़ानाला बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी सुरेश सिंह बोरा के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने थाने में शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर में कहा गया कि उनका पुत्र सौरभ बोरा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग में कक्षा 9 का छात्र है. बीती 18 फरवरी को कक्षाध्यापक एएएसएस रावत ने उनके पुत्र सौरभ की बेरहमी से पिटाई कर दी.

इस कारण उसके कान का पर्दा फट गया. उन्होंने कहा कि घटना के बाद विद्यालय प्रशासन द्वारा उन्हें कोई सूचना तक नहीं दी गई. जब अन्य लोगों द्वारा मामले का पता लगा तो उन्होंने बच्चे की हल्द्वानी में जांच कराई, जहां जांच में कान का पर्दा फटने का मामला सामने आया.

ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने खोला पिटारा, महाकुंभ के लिए 1205 करोड़ रुपये का बजट

छात्र के पिता सुरेश बोरा का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन की लापरवाही इतनी है कि उन्हें घटना की जानकारी तक नहीं दी गई. वहीं, संबंधित अध्यापक से बात की गई तो शिक्षक ने किसी भी तरह की कार्रवाई करने पर बच्चे का चरित्र प्रमाण पत्र खराब कर देने की धमकी दी. सौरभ की माता दीपा बोरा ने कहा कि अध्यापक द्वारा उनके बच्चे का भविष्य खराब कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.