हल्द्वानी: नैनीताल में बीते दिनों मौसम विभाग की ओर से 5 दिन तक भारी बारिश की आशंका जताई गई थी. साथ ही अलर्ट भी जारी किया गया था. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद हल्द्वानी और इसके आसपास के इलाकों में सोमवार यानी आज सुबह से बारिश शुरू हो गई है.
दरअसल बीते दिनों मौसम विभाग की ओर से 26 जुलाई से 5 दिन तक येलो और ग्रीन अलर्ट जारी किया गया था. इसी के तहत हल्द्वानी और इसके आसपास के इलाकों में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. हालांकि इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन सड़कों पर जगह-जगह बने गड्ढों में जलभराव हो गया है. इसके कारण शहर के मुख्य चौराहों पर भारी जाम लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान की सियासत पर बोलीं इंदिरा हृदयेश, तिकड़म बाजी से सरकार गिराने वालों को लोकतंत्र नहीं करेगा माफ
बारिश और जाम की वजह से ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से हो रही बरसात के चलते नदी और नाले उफान पर हैं. पुलिस महकमे ने उफनाए नालों के पास मुस्तैदी बढ़ा दी है, जिससे कि जब नाले में तेज बहाव हो, तो राहगीर सड़क न पार करें.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन मुहूर्त पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने उठाए सवाल, विरोध में उतरे साधु संत
वहीं, जिला प्रशासन ने आपदा कंट्रोल रूम को अलर्ट रहने को कहा है. वर्तमान में पहाड़ों पर काफी तेजी से भूस्खलन हो रहा है. प्रशासन की ओर से इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन और पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों की लैंडस्लाइड संभावित जगहों पर तैनाती कर दी गई है. उधर मौसम विभाग ने प्रदेश में 5 दिन तक की बारिश की आशंका को देखते हुए अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. साथ ही कुछ जगहों पर बिजली गिरने की आशंका भी जताई है.