रामनगर: कोसी नदी में खनन को लेकर माफियाओं की दबंगई सामने आई है. खनन माफियाओं ने तमंचे दिखाकर वन कर्मियों से वाहन छुड़ा कर ले गए. वहीं मामले में प्रभागीय प्रबंधक खनन ने रामनगर कोतवाली में दी तहरीर है.
उत्तराखंड वन विकास निगम के प्रभागीय प्रबंधक खनन धीरेश चंद बिष्ट ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार को वह अपने कर्मचारियों के साथ कोसी नदी के बंजारी गेट पर अवैध खनन रोकने को लेकर गश्त कर रहे थे. इसी बीच उन्हें रास्ते में उप खनिज से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आती हुई दिखाई दी, जिसे उन्होंने रोका और चालक से प्रपत्र मांगे तो चालक कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा पाया और वाहन पर कोई नंबर भी अंकित नहीं था.
ये भी पढ़ें: बारिश के बाद बिगड़े हालात, उत्तरकाशी में छानियों में फंसे 8 परिवार
खनन प्रबंधक ने बताया कि इस वाहन को वनकर्मी ज्वाला वन चौकी में खड़ा करने के लिए ले जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में दो बाइक सवार अज्ञात लोग आए और उसमें से एक बाइक सवार ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठ गया और उसने वाहन में बैठे कर्मचारियों को तमंचा दिखाकर गोली चलाने का प्रयास करते धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं खनन माफिया वनकर्मियों द्वारा कब्जे में लिए गए वाहन को जबरन छुड़ाकर ले गए.
खनन माफियाओं द्वारा वनकर्मियों के साथ दबंगता का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार खनन माफिया वन कर्मियों पर हमले कर चुके हैं. मामले में कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि खनन प्रबंधक द्वारा सौंपी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी करने की बात कही है .