नैनीताल: त्रिवेंद्र सरकार नैनीताल और उसके आसपास के इलाकों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर विशेष जोर दे रही है. यही कारण है कि सातताल के विकास को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई घोषणाएं की हैं. क्षेत्र में विकास कार्य और सौंदर्यीकरण के लिए करीब सात करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया गया है. जिसके तहत पर्यटक स्थल को भी विकसित किया जाएगा.
पढ़ें- डांसिंग स्टार अमन शाह का ऋषिकेश पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
पर्यटक स्थल पर अब बच्चों को लिए चिल्ड्रन पार्क, दुकानों का उच्चीकरण और झील में पर्यटकों के लिए डेक का निर्माण भी किया जाएगा. ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकें. पर्यटकों को यहां पर किसी तरह की दिक्कत न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा के नैनीताल के सातताल समेत आसपास की झीलों का लुफ्त उठा सकें.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुछ समय पहले क्षेत्र के विकास के लिए सात करोड़ का बजट देने की घोषणा की थी. इसी क्रम में अब टेंडर जारी कर दिए गए हैं. जिससे जल्द ही क्षेत्र का विकास होगा और पर्यटन सीजन के दौरान यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को भी फायदा मिलेगा.