ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश और बर्फबारी से लुढ़का पारा, गर्मी में हुआ सर्दी का अहसास, सरोवर नगरी में जमकर गिरे ओले - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

मार्च खत्म हो चुका है, लेकिन इस बार सर्दी है कि जाने का नाम ही नहीं ले रही है. 31 मार्च को उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी हुई है, जिसके बाद लोगों को फिर से गर्म कपड़े निकालने पड़े. पहाड़ों में कुछ जगह तो बर्फबारी के बाद लोगों को ठंड से बचने के लिए अलावा का साहरा लेने पड़ रहा हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 8:03 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड में मार्च के आखिर दिन मौसम ने ऐसी करवट बदली, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस समय जहां मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है, तो वहीं पहाड़ी इलाकों में लोग बर्फबारी का मजा ले रहे है. बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सरोवरी नैनीताल में भी शुक्रवार शाम को अच्छी खासी ओलावृष्टि हुई है, जिसके बाद नैनीताल की पहाड़ियां सफेद ओलों की चादर में ढक गई है.

शुक्रवार को नैनीताल समेत आसपास के सभी क्षेत्रों में देर शाम जमकर ओलावृष्टि हुई, जिससे पहाड़ों में एक बार फिर से ठंडक लौट आ गई है. नैनीताल, रामनगर, रामगढ़, धारी और मुक्तेश्वर समेत आसपास के पहाड़ी जिलों में शुक्रवार दोपहर बाद से ही तेज मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि हो रही हैं. पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर आ गए हैं. पहाड़ों में अचानक हुई ओलावृष्टि से जिले में कई मोटर मार्ग भी बंद हो गए है, जिन्हें लोक निर्माण विभाग खोलने में जुटा हुआ है.
पढ़ें- केदारनाथ में भारी बर्फबारी से बढ़ी मुश्किल, यात्रा मार्ग पर बिछी सफेद चादर

वहीं, हल्द्वानी में हुई बारिश से भी लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. शहर में मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाका में पानी भी भर गया है, जिससे उन इलाकों में जाम की स्थिति भी बन गई थी. हालांकि इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि खेतों में तैयार खड़ी गेंहू की फसल बारिश और ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हो गई है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया था. इसके अलावा उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका भी जताई थी.

नैनीताल: उत्तराखंड में मार्च के आखिर दिन मौसम ने ऐसी करवट बदली, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस समय जहां मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है, तो वहीं पहाड़ी इलाकों में लोग बर्फबारी का मजा ले रहे है. बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सरोवरी नैनीताल में भी शुक्रवार शाम को अच्छी खासी ओलावृष्टि हुई है, जिसके बाद नैनीताल की पहाड़ियां सफेद ओलों की चादर में ढक गई है.

शुक्रवार को नैनीताल समेत आसपास के सभी क्षेत्रों में देर शाम जमकर ओलावृष्टि हुई, जिससे पहाड़ों में एक बार फिर से ठंडक लौट आ गई है. नैनीताल, रामनगर, रामगढ़, धारी और मुक्तेश्वर समेत आसपास के पहाड़ी जिलों में शुक्रवार दोपहर बाद से ही तेज मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि हो रही हैं. पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर आ गए हैं. पहाड़ों में अचानक हुई ओलावृष्टि से जिले में कई मोटर मार्ग भी बंद हो गए है, जिन्हें लोक निर्माण विभाग खोलने में जुटा हुआ है.
पढ़ें- केदारनाथ में भारी बर्फबारी से बढ़ी मुश्किल, यात्रा मार्ग पर बिछी सफेद चादर

वहीं, हल्द्वानी में हुई बारिश से भी लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. शहर में मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाका में पानी भी भर गया है, जिससे उन इलाकों में जाम की स्थिति भी बन गई थी. हालांकि इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि खेतों में तैयार खड़ी गेंहू की फसल बारिश और ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हो गई है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया था. इसके अलावा उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका भी जताई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.