ETV Bharat / state

तहसीलदार ने मारा छापा, अवैध तरीके से काम करते पकड़े गए कई स्टाम्प विक्रेता

तहसीलदार गोपाल राम आर्य ने तहसील परिसर में सभी स्टाम्प विक्रेताओं और रायज नवीसों के यहां औचक निरीक्षण किया.

तहसीलदार ने मारा छापा
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 9:20 PM IST

कालाढूंगीः तहसील में अवैध रुप से काम करने वाले वेंडरों की शिकायत पर सोमवार को तहसीलदार ने औचक निरीक्षण किया. तहसीलदार के पहुंचने से पहले ही अवैध रूप से काम करने वाले टाइपिस्ट व वेंडर वहां से भाग गए. इस दौरान कई टाइपराइटरों के पास लाइसेंस नहीं पाया गया.

तहसील में अचानक हुए छापे से स्टाम्प विक्रेताओं व रायज नवीसों में हड़कंप मच गया. इस दौरान तहसील में कुछ लाइसेंस धारक अनुपस्थित पाए गए. साथ ही कई टाइपिस्टों के पास लाइसेंस नहीं मिला. तहसीलदार ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जिन लोगों ने भी लाइसेंस बनवाए हैं. वह परिसर में बैठकर ही कार्य करें. उन्होंने अनुपस्थित पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही.

ये भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र की सियासत पर बोले हरीश रावत- केंद्र ने राज्यपाल के साथ मिलकर किया सत्ता का अपहरण

तहसीलदार गोपाल राम आर्य ने बताया कि तहसील परिसर में सभी स्टाम्प विक्रेताओं और रायज नवीसों के यहां औचक निरीक्षण किया. जिसमें कई खामियां पाई गईं और परिसर के बाहर से काम करने वाले स्टाम्प विक्रेताओं और रायज नवीसों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कालाढूंगीः तहसील में अवैध रुप से काम करने वाले वेंडरों की शिकायत पर सोमवार को तहसीलदार ने औचक निरीक्षण किया. तहसीलदार के पहुंचने से पहले ही अवैध रूप से काम करने वाले टाइपिस्ट व वेंडर वहां से भाग गए. इस दौरान कई टाइपराइटरों के पास लाइसेंस नहीं पाया गया.

तहसील में अचानक हुए छापे से स्टाम्प विक्रेताओं व रायज नवीसों में हड़कंप मच गया. इस दौरान तहसील में कुछ लाइसेंस धारक अनुपस्थित पाए गए. साथ ही कई टाइपिस्टों के पास लाइसेंस नहीं मिला. तहसीलदार ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जिन लोगों ने भी लाइसेंस बनवाए हैं. वह परिसर में बैठकर ही कार्य करें. उन्होंने अनुपस्थित पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही.

ये भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र की सियासत पर बोले हरीश रावत- केंद्र ने राज्यपाल के साथ मिलकर किया सत्ता का अपहरण

तहसीलदार गोपाल राम आर्य ने बताया कि तहसील परिसर में सभी स्टाम्प विक्रेताओं और रायज नवीसों के यहां औचक निरीक्षण किया. जिसमें कई खामियां पाई गईं और परिसर के बाहर से काम करने वाले स्टाम्प विक्रेताओं और रायज नवीसों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:कालाढूंगी मैं सोमवार को तहसीलदार गोपाल राम आर्य ने तहसील अंतर्गत आने वाले सभी स्टाम्प विक्रेताओं और रायज नवीसों के काउंटर पर जाकर उनके कार्यों का निरीक्षण किया।Body:कालाढुंगी तहसील मैं अचानक हुए तहसीलदार के छापे से स्टाम्प विक्रेताओं व रायज नवीसों में हड़कंप मच गया। इस दौरान तहसील में कुछ लाइसेंस धारक अनुपस्थित पाए गए तो किसी के पास लाइसेंस नहीं मिल पाया। तहसीलदार आर्य ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जिन लोगों ने भी लाइसेंस बनवाये हैं वह तहसील परिसर में बैठकर ही कार्य करें उन्होंने अनुपस्थित पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही। इस दौरान ज्ञान प्रकाश गोयाल, मो, दानिश व मोहन चंद्र सती ही अपने लाइसें दिखा पाए। कुछ ने मंगलवार को घर से लाइसेंस लाकर दिखाने का आश्वासन दिया तब तहसीलदार माने। तहसीलदार आर्य ने कहा कि अभी लाइसेंस धारक लाइसेंस को तहसील में बैठते समय अपने साथ रखें। इधर तहसीलदार से कुछ लोगों ने खतौनी समय पर नहीं मिलने की शिकायत की तो कांग्रेस नेता नदीम अहमद ने किसी भी रायज नवीस व स्टाम्प विक्रेता के पास कोर्ट स्टाम्प टिकट न होने की शिकायत रखी। पूछने पर बताया गया कि यह कोर्ट स्टाम्प टिकट ऊपर से ही नहीं आ रहे हैं जबकि कालाढूंगी उपकोषागार से पता चला कि उनके पास भरपूर मात्रा में कोर्ट स्टाम्प टिकट मौजूद हैं। इस पर तहसीलदार आर्य ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।Conclusion:कालाढुंगी के तहसीलदार गोपाल राम आर्य ने बताया कि तहसील परिसर मैं सभी स्टाम्प विक्रेताओं और रायज निवेष के यहाँ औचक निरीक्षण किया जिसमें कई खामियां पाई गई और परिसर के बाहर से काम करने वाले स्टाम्प विक्रेताओं और रायज निवेशों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.