कालाढूंगीः तहसील में अवैध रुप से काम करने वाले वेंडरों की शिकायत पर सोमवार को तहसीलदार ने औचक निरीक्षण किया. तहसीलदार के पहुंचने से पहले ही अवैध रूप से काम करने वाले टाइपिस्ट व वेंडर वहां से भाग गए. इस दौरान कई टाइपराइटरों के पास लाइसेंस नहीं पाया गया.
तहसील में अचानक हुए छापे से स्टाम्प विक्रेताओं व रायज नवीसों में हड़कंप मच गया. इस दौरान तहसील में कुछ लाइसेंस धारक अनुपस्थित पाए गए. साथ ही कई टाइपिस्टों के पास लाइसेंस नहीं मिला. तहसीलदार ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जिन लोगों ने भी लाइसेंस बनवाए हैं. वह परिसर में बैठकर ही कार्य करें. उन्होंने अनुपस्थित पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही.
ये भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र की सियासत पर बोले हरीश रावत- केंद्र ने राज्यपाल के साथ मिलकर किया सत्ता का अपहरण
तहसीलदार गोपाल राम आर्य ने बताया कि तहसील परिसर में सभी स्टाम्प विक्रेताओं और रायज नवीसों के यहां औचक निरीक्षण किया. जिसमें कई खामियां पाई गईं और परिसर के बाहर से काम करने वाले स्टाम्प विक्रेताओं और रायज नवीसों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.