हल्द्वानी: गौलापार क्षेत्र में एक किशोर ने अनजाने में जहरीला पदार्थ गटक लिया. जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई. परिजन आनन-फानन में उसे हल्द्वानी बेस अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एकलौते चिराग की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी के चोरगलिया थाना क्षेत्र के दानी बंगर का रहने वाला कमल (14) घर में रखे विषाक्त पदार्थ को अनजाने में खा बैठा. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. जैसे ही परिजनों को इस बात की खबर लगी तो हड़कंप मच गया. परिजन तत्काल कमल को लेकर बेस अस्पताल पहुंचे, लेकिन तबतक उसकी मौत (Boy died by Consuming Poison in Haldwani) हो चुकी थी.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी सत्याखाल में युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
वहीं, कमल की मौत (Haldwani Boy Consume Poison) के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मामले में पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि कमल की एक बड़ी बहन भी है. घर में इकलौते चिराग की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.