हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में जब परिजनों ने 9वीं क्लास में पढ़ने वाली 16 साल की नाबालिग पर शादी के लिए दबाव बनाया तो वो भागकर पुलिस चौकी पहुंच गई और पुलिसवालों को अपनी आप बीती बताई. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की के परिजनों को थाने में बुलाया और उन्हें समझाया.
ये पूरा मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की मंडी पुलिस चौकी का है. दरअसल, 16 साल की नाबालिग पर परिजन शादी के लिए दबाव बना रहे थे. लेकिन किशोरी शादी के लिए मना कर रही थी. हालांकि जब परिजनों ने किशोरी पर शादी का दबाव बनाया और जबरदस्ती उसकी शादी कराने पर अड़े तो लड़की घर से भागकर सीधे पुलिस चौकी पहुंच गई. यहां उसने पुलिस से अपने परिजनों के खिलाफ शिकायत की.
पढ़ें- Laksar News: डकैती करने जा रहे 6 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने लड़की के परिजनों को चौकी में बुलाया और उन्हें समझाया. परिजनों को भी पुलिस की बात समझ में आ गई. इसके बाद पुलिस ने किशोरी को परिजनों के साथ भेज दिया. पुलिस के मुताबिक लड़की मूल रूप से यूपी के फतेहपुर की रहने वाली है. वर्तमान में वो अपने परिवार के साथ हल्द्वानी में रहती है और कक्षा 9 की छात्रा है.
जब पुलिस ने उससे चौकी में आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसकी उम्र 16 साल है और वह वह कक्षा नौ में पढ़ती है. किशोरी ने कहा कि पिता, मां और भाई जबरन उसकी शादी फतेहपुर यूपी निवासी रिश्तेदार के बेटे के साथ करवाना चाहते हैं. पिछले छह माह से उस पर शादी का दबाव रहे हैं, मना करने के बाद भी परिजन जिद पर अड़े हुए हैं.
पढ़ें- Prisoner Escaped from Hospital: रुड़की के सिविल अस्पताल से कैदी फरार, रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार
छात्रा का कहना था कि वह भी पढ़ना चाहती है, लेकिन घर वाले उसकी शादी करा रहे हैं. छात्रा के शिकायत के बाद पुलिस माता-पिता को चौकी बुलाया. जहां पुलिस ने परिजनों को हिदायत दी कि 18 वर्ष से पहले शादी करना कानूनी अपराध है और छात्रा के बिना मर्जी से आप शादी नहीं कर सकते हैं. जिसके बाद परिजन शादी नहीं करने की बात कही.
पुलिस के पूछताछ में पिता ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. इस बीच अच्छा रिश्ता मिला तो शादी के लिए हां बोल दिया. अब बेटी मना कर रही है तो वह शादी नहीं करेंगे. मामले में चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज ने बताया कि परिजनों को सख्त हिदायत दी गई है., चेतावनी दी है कि अगली बार शिकायत आने पर मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी.