रामनगर: रेलवे स्टेशन के जीआरपी चौक से 500 मीटर की दूरी पर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है.
क्षेत्र के जीआरपी चौक से 500 मीटर की दूरी पर एक यूवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र करीब 25 साल की बताई जा रही है. वहीं मृतक युवक मुरादाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. लेकिन अभी मृतक की सही से शिनाख्त नहीं हो पाई है.
पढ़ें: मेडिकल स्टोर्स पर मास्क और सैनिटाइजर की भारी कमी, उच्च अधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रामनगर संयुक्त चिकित्सालय मोर्चरी में रखवा दिया है.