ETV Bharat / state

गिरती GDP पर सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार को चेताया, बोले- पीएम मोदी जल्द लें बड़ा फैसला

author img

By

Published : Feb 25, 2020, 10:55 AM IST

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गिरती जीडीपी पर यदि जल्द ही उचित कदम नहीं उठाए गए, तो बड़ा नुकसान हो सकता है.

सुब्रमण्यम स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी

नैनीतालः भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार को एक बार फिर कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने सरकार के दावों की पोल खोलते हुए कहा कि देश में तेजी से गिर रही विकास दर से आने वाले समय में देश को बड़ा खतरा हो सकता है. स्वामी ने कहा कि ट्रंप दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी को कोई बड़ा फैसला लेना चाहिए.

नैनीताल दौरे हैं सुब्रमण्यम स्वामी.

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे हैं. उन्होंने ट्रंप के भारत दौरे को राजनीतिक परिवेश के लिए अच्छा बताया. साथ ही कांग्रेस द्वारा ट्रम्प के भारत दौरे पर सवाल खड़े करने पर स्वामी ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस ईर्ष्या में डूबी हुई है.

इसी वजह से उसका काम केवल अब विरोध करना रह गया है. साथ ही स्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप को दोनों देशों के मजबूत रिश्तों के लिए व्यवसायिक मुद्दों पर बात करनी चाहिए ताकि भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: दो IAS और PCS अधिकारियों के कामकाज में फेरबदल

इस अवसर पर स्वामी ने कहा कि देश में तेजी से गिर रही जीडीपी दर को सुधारने के लिए केंद्र सरकार को प्रयास करने चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा गया, लेकिन सरकार द्वारा अब तक कोई उचित कदम नहीं उठाए गए.

इससे आने वाले समय में देश को बड़ा खतरा हो सकता है. केंद्र सरकार देश की विकास दर (जीडीपी) को मजबूत स्थिति में होने का दावा कर रही है. इसी वजह से स्वामी ने केंद्र सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि देश में तेजी से गिर रही जीडीपी दर आने वाले समय के लिए एक बड़ा खतरा है, लिहाजा सरकार को सतर्क रहना चाहिए. वहीं स्वामी ने केंद्र सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये तो आने वाला वक्त बताएगा कि सरकार ठीक है या मेरी चेतावनी.

नैनीतालः भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार को एक बार फिर कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने सरकार के दावों की पोल खोलते हुए कहा कि देश में तेजी से गिर रही विकास दर से आने वाले समय में देश को बड़ा खतरा हो सकता है. स्वामी ने कहा कि ट्रंप दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी को कोई बड़ा फैसला लेना चाहिए.

नैनीताल दौरे हैं सुब्रमण्यम स्वामी.

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे हैं. उन्होंने ट्रंप के भारत दौरे को राजनीतिक परिवेश के लिए अच्छा बताया. साथ ही कांग्रेस द्वारा ट्रम्प के भारत दौरे पर सवाल खड़े करने पर स्वामी ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस ईर्ष्या में डूबी हुई है.

इसी वजह से उसका काम केवल अब विरोध करना रह गया है. साथ ही स्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप को दोनों देशों के मजबूत रिश्तों के लिए व्यवसायिक मुद्दों पर बात करनी चाहिए ताकि भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: दो IAS और PCS अधिकारियों के कामकाज में फेरबदल

इस अवसर पर स्वामी ने कहा कि देश में तेजी से गिर रही जीडीपी दर को सुधारने के लिए केंद्र सरकार को प्रयास करने चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा गया, लेकिन सरकार द्वारा अब तक कोई उचित कदम नहीं उठाए गए.

इससे आने वाले समय में देश को बड़ा खतरा हो सकता है. केंद्र सरकार देश की विकास दर (जीडीपी) को मजबूत स्थिति में होने का दावा कर रही है. इसी वजह से स्वामी ने केंद्र सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि देश में तेजी से गिर रही जीडीपी दर आने वाले समय के लिए एक बड़ा खतरा है, लिहाजा सरकार को सतर्क रहना चाहिए. वहीं स्वामी ने केंद्र सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये तो आने वाला वक्त बताएगा कि सरकार ठीक है या मेरी चेतावनी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.