ETV Bharat / state

छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद छात्रों में उबाल, फूंका निदेशक का पुतला - अल्मोड़ा एसएसजे कैंपस में छात्र अध्यक्ष दीपक उप्रेती की गिरफ्तारी

अल्मोड़ा एसएसजे कैंपस के छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती की गिरफ्तारी और जेल भेजने के मामले में नैनीताल में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही एसएसजे कैंपस के निदेशक का पुतला दहन किया.

student protest
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 8:11 PM IST

नैनीतालः अल्मोड़ा एसएसजे कैंपस में छात्र अध्यक्ष की गिरफ्तारी कर जेल भेजने के मामले में छात्रों में आक्रोश का माहौल है. इसी कड़ी में नैनीताल में छात्रों ने अल्मोड़ा डिग्री कॉलेज के निदेशक का पुतला फूंका और मुकदमा वापस लेने की मांग की. साथ ही छात्रों ने पुलिस-प्रशासन पर उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया.

छात्रों का प्रदर्शन.

बीते दिन अल्मोड़ा एसएसजे कैंपस के छात्र संघ और छात्र बीते लंबे समय से प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के सत्यापन, विषय परिवर्तन, क्लासों में पंखे लगवाने समेत अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. अपनी मांगों को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती अपने समर्थकों के साथ निदेशक डीएस पथनी से मिलने पहुंचे. जहां पर निदेशक ने बताया कि छात्रों की सभी मांगें मान ली गई है. उन्हें धरातल पर उतारने में समय लगेगा.

ये भी पढ़ेंः पानी की शुद्धता मामले में 12वें पायदान पर दून, CM और शहरी विकास मंत्री ने दी सफाई

बता दें कि छात्र नेता बीते दिन कॉलेज निदेशक से मिले और उनके आश्वासन से संतुष्ट होने पर नारेबाजी कर कॉलेज बंद करवा दिया और धरने पर बैठ गए. धरने में बैठे छात्रों को मनाने के लिए निदेशक धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक और अन्य छात्र नेताओं का विवाद हो गया था. इतना ही नहीं छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक ने अपने और कॉलेज निदेशक पर पेट्रोल छिड़क दिया. जिसके बाद कॉलेज के निदेशक डीएस पथनी ने छात्रसंघ अध्यक्ष और अन्य छात्रों के खिलाफ पेट्रोल डालने व आग लगाने की धमकी के मामले में पुलिस में तहरीर दी.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार: डेंगू को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती गिरफ्तार किया. साथ ही कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. जिसके बाद छात्रों में रोष है. इसी कड़ी में रविवार को नैनीताल छात्र संघ ने कॉलेज निदेशक डीएस पथनी का पुतला दहन किया. वहीं, छात्र नेताओं का कहना है कि दीपक के ऊपर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो पूरे कुमाऊं भर में प्रदर्शन किया जाएगा.

नैनीतालः अल्मोड़ा एसएसजे कैंपस में छात्र अध्यक्ष की गिरफ्तारी कर जेल भेजने के मामले में छात्रों में आक्रोश का माहौल है. इसी कड़ी में नैनीताल में छात्रों ने अल्मोड़ा डिग्री कॉलेज के निदेशक का पुतला फूंका और मुकदमा वापस लेने की मांग की. साथ ही छात्रों ने पुलिस-प्रशासन पर उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया.

छात्रों का प्रदर्शन.

बीते दिन अल्मोड़ा एसएसजे कैंपस के छात्र संघ और छात्र बीते लंबे समय से प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के सत्यापन, विषय परिवर्तन, क्लासों में पंखे लगवाने समेत अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. अपनी मांगों को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती अपने समर्थकों के साथ निदेशक डीएस पथनी से मिलने पहुंचे. जहां पर निदेशक ने बताया कि छात्रों की सभी मांगें मान ली गई है. उन्हें धरातल पर उतारने में समय लगेगा.

ये भी पढ़ेंः पानी की शुद्धता मामले में 12वें पायदान पर दून, CM और शहरी विकास मंत्री ने दी सफाई

बता दें कि छात्र नेता बीते दिन कॉलेज निदेशक से मिले और उनके आश्वासन से संतुष्ट होने पर नारेबाजी कर कॉलेज बंद करवा दिया और धरने पर बैठ गए. धरने में बैठे छात्रों को मनाने के लिए निदेशक धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक और अन्य छात्र नेताओं का विवाद हो गया था. इतना ही नहीं छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक ने अपने और कॉलेज निदेशक पर पेट्रोल छिड़क दिया. जिसके बाद कॉलेज के निदेशक डीएस पथनी ने छात्रसंघ अध्यक्ष और अन्य छात्रों के खिलाफ पेट्रोल डालने व आग लगाने की धमकी के मामले में पुलिस में तहरीर दी.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार: डेंगू को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती गिरफ्तार किया. साथ ही कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. जिसके बाद छात्रों में रोष है. इसी कड़ी में रविवार को नैनीताल छात्र संघ ने कॉलेज निदेशक डीएस पथनी का पुतला दहन किया. वहीं, छात्र नेताओं का कहना है कि दीपक के ऊपर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो पूरे कुमाऊं भर में प्रदर्शन किया जाएगा.

Intro:Summry

अल्मोड़ा में छात्र अध्यक्ष की गिरफ्तारी के मामले में नैनीताल छात्र संघ ने फूंका कॉलेज निदेशक का पुतला।


Intro

अल्मोड़ा के एसएसजे कैंपस में छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उपरेती की गिरफ्तारी कर जेल भेजने के मामले पर आज नैनीताल में छात्र संघ द्वारा अल्मोड़ा कॉलेज के निर्देशक प्रो0 डीएस पथनी का पुतला फूंका, प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पुलिस प्रशासन पर भी छात्रों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।


Body:आपको बता दें कि अल्मोड़ा एसएसजे कैंपस कि छात्र संघ और कॉलेज के छात्र लंबे समय से प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के सत्यापन विषय परिवर्तन, क्लासों में पंखे लगवाने समेत अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे इसी वजह से छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती अपने समर्थकों के साथ निर्देशक डीएस पथनी से मिलने गए थे,, परिसर निर्देशक ने समझाया कि मांगे करीब पूरी कर ली गई है जमीनी स्तर पर उतरने में समय लगेगा लेकिन उनकी मांगों पर विचार कर लिया गया है, इसके बावजूद भी छात्र नेता व उसके साथ ही निर्देशक द्वारा दिए गए आश्वासन से संतुष्ट नहीं थे, जिसके बाद दीपक और उसके समर्थकों द्वारा नारेबाजी करते हुए कॉलेज बंद करवा दिया और धरने पर बैठ गए।


Conclusion:धरने में बैठे छात्रों को मनाने के लिए कॉलेज के निर्देशक धरना स्थल पर पहुंचे इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक व उनके साथी छात्र नेताओं का विवाद हो गया, जिसके बाद दीपक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगाने की चेतावनी दी इसी दौरान दीपक द्वारा कॉलेज के निदेशक और इतिहास के प्रोफेसर पर भी पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगाने की चेतावनी दी।
इसी घटना के बाद कॉलेज के निदेशक डी एस पथनी ने छात्रसंघ अध्यक्ष व उसके साथियों के खिलाफ पेट्रोल डालने वह आग लगाने की धमकी के मामले पर तहरीर लिखाई।
निदेशक द्वारा दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने छात्र संघ अध्यक्ष गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने दीपक को जेल भेज दिया था, और इसी घटना के विरोध में आज नैनीताल छात्र संघ द्वारा कॉलेज निदेशक डीएस पथनी का पुतला दहन किया और मुकदमा वापस लेने की मांग की, वहीं छात्र नेताओ का कहना है कि अगर दीपक के ऊपर लगाए गए मुकदमे वापस नहीं लिए तो पूरे कुमाऊं भर में छात्र संघ द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।

बाईट- विशाल वर्मा, अध्यक्ष छात्र संघ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.