हल्द्वानीः रविवार को हल्द्वानी में दिनदहाड़े गुप्ता बंधुओं द्वारा व्यापारी भूपी पांडे की हत्या के मामले में एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी ने हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी विक्रम राठौड़ को लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही उच्च अधिकारियों को भी निलंबन की संस्तुति की है.
मृतक के परिजनों ने कोतवाली प्रभारी विक्रम राठौड़ पर हत्यारोपी सौरभ गुप्ता और गौरव गुप्ता के साथ साठगांठ और उनको संरक्षण देने का आरोप लगाया था. आज मृतक के परिजनों ने कोतवाली में शव रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया.
गौर हो कि हल्द्वानी में बीते 16 दिसंबर को सिंधी चौराहे पर दिनदहाड़े काठगोदाम निवासी व्यापारी भूपी पाण्डे की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है. घटना के एक दिन बाद भूपी पांडे के शव को कोतवाली के सामने रखकर स्थानीय लोगों और परिवार वालों ने जमकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने और शहर कोतवाल विक्रम राठौड़ को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे.
करीब 2 घंटे तक कोतवाली में धरना प्रदर्शन चलता रहा जिसके बाद एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कोतवाली प्रभारी विक्रम राठौड़ को लाइन हाजिर करते हुए निलंबन की संस्तुति की. साथ ही पुलिसकर्मियों की हत्या आरोपियों के साथ सांठगांठ की जांच के निर्देश दिए. करीब 2 घंटे तक कोतवाली में हुए प्रदर्शन के बाद आखिरकार परिजन शव को घर ले गए.
यह भी पढ़ेंः एसटीएफ के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, काफी दिनों से थी तलाश
एसएसपी ने कहा कि दोनों आरोपियों में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि हत्या आरोपियों के साथ जिन पुलिसकर्मियों की साठगांठ है, उसकी जांच एसपी सिटी द्वारा कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.