हल्द्वानी: कोविड कर्फ्यू को सख्ती से लागू कराने और पुलिसकर्मियों द्वारा काम को सही ढंग से निर्वहन कराने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने देर रात शहर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों द्वारा ठीक ढंग से ड्यूटी न करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई. इस दौरान एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती की कारवाई की जाए.
कोविड कर्फ्यू सख्ती से लागू कराने के दिए निर्देश
एसएसपी ने कहा कि शहर में कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन कर लोग बेवजह घूम रहे हैं, लेकिन पुलिसकर्मी चेकिंग के दौरान उनको नहीं रोक रहे हैं. गौरतलब है कि कोविड कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के लिए एसएसपी रोजाना खुद मैदान में उतर कर मोर्चा संभाल रही हैं.
पढ़ें: बेकाबू होकर पलटा ट्रक, राहगीर की मौत
3 दिन पहले ही तीन पुलिसकर्मी द्वारा चेकिंग अभियान में लापरवाही बरतने पर उनको सस्पेंड कर दिया था. ऐसे में एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है कि जो भी पुलिसकर्मी लापरवाही बरतते हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.