नैनीताल: क्रिसमस और नए साल को लेकर नैनीताल में पर्यटन कारोबारी तैयार होने लगे हैं. नैनीताल के मनु महारानी होटल में केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. मनु महारानी के शेफ एमएस अधिकारी ने बताया कि क्रिसमस से 45 दिन पहले केक सेरेमनी का आयोजन किया जाता है. जिससे क्रिसमस के लिए विशेष प्लम केक बनाया जाता है. क्रिसमस के लिए विशेष रूप से बनने वाले केक में काजू, अखरोट, किशमिश, सूखे मेवे और 12 तरह की वाइन और रम मिलाई जाती है. जिससे पर्यटकों के लिए विशेष प्लम केक तैयार होता है.
केक सेरेमनी में शामिल हुईं अभिनेत्री ऐश्वर्या: होटल में हुई केक सेरेमनी में नैनीताल घूमने पहुंची साउथ की फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश ने प्रतिभाग किया. इस दौरान ऐश्वर्या का कहना था कि उन्होंने इस तरह की केक सेरेमनी पहले कभी नहीं देखी. अगर संभव हुआ तो क्रिसमस के मौके पर वह नैनीताल में मौजूद रहेंगी और यहां आयोजित होने वाले क्रिसमस को इंजॉय करेंगी.
क्रिसमस और नए साल के जश्न की तैयारी: इस दौरान मनु महारानी होटल के जीएम नरेश गुप्ता ने बताया कि नए साल के जश्न को लेकर अभी से होटल प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कोविड के बाद नैनीताल में पहली बार क्रिसमस और नए साल का जश्न धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नैनीताल में दिल्ली का डीजे, एंकर लाइट एंड शो की व्यवस्था की गई है. ताकि पर्यटक नए साल और क्रिसमस के वीकेंड के मौके पर यहां मस्ती कर सकें.