कालाढूंगी: सड़क हादसे में नैनीताल से बीजेपी के पूर्व विधायक स्व. खड़क सिंह बोहरा के पुत्र अमित सिंह बोहरा की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आशु बोहरा कोटाबाग से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान कोटाबाग मार्ग पर गुरुणी नाले के समीप हादसे का शिकार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची कालाढूंगी और कोटाबाग पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा है.
नैनीताल के पूर्व विधायक रहे स्व. खड़क सिंह बोहरा के पुत्र अमित सिंह बोहरा की कार कोटाबाग के गुरुणी नाले के पास बेकाबू होकर दीवार से टकरा गई. जिसकी वजह से अमित की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: रामनगर में कोसी का कोप, 1993-2010 में दिखा था रौद्र रूप
मृतक अमित सिंह बोहरा पेशे से वकील थे और कोटाबाग के मूसाबंगर गांव में ही अपने परिवार के साथ रहते थे. कोतवाल दिनेश नाथ महंत ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हल्द्वानी भेजा है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.