हल्द्वानी: एक बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे और बहू पर मकान कब्जा करने का प्रयास और उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मामले में पीड़ित महिला ने बेटे और बहू के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. मामले में पुलिस ने बुजुर्ग महिला की तहरीर पर आरोपी बेटे और बहू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के भोलानाथ गार्डन निवासी उषा देवी ने पुलिस ने तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति का निधन हो चुका है. पति के मरने के बाद से ही उनका बेटा राजेश और बहू रेखा उनके साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं. यहां तक की बहू और बेटा आए दिन उनके साथ मारपीट भी कर रहे हैं.
जब उन्होंने उसका विरोध किया तो बेटा और बहू उनके घर पर कब्जा करने की कोशिश करने लगे. आए दिन दोनों उनके साथ गाली-गलौज करते हैं. बेटा और बहू अक्सर उसके साथ मारपीट भी करते हैं. महिला का कहना है कि एक मार्च को बहू रेखा ने उन्हें घसीटकर घर से निकाल दिया और सामान भी बाहर फेंक दिया. इस दौरान उन्हें काफी चोट आई.
ये भी पढ़ें: सास की जान का दुश्मन बना दामाद, लोहे की रॉड से किया लहुलूहान
बुजुर्ग महिला का आरोप है कि बेटे ने भी बहू का साथ दिया. साथ ही घर खाली नहीं करने पर उन्हें गैस सिलेंडर में आग लगाकर जलाने की धमकी दी. कलयुगी बेटे और बहू से तंग आकर बुजुर्ग महिला ने हल्द्वानी कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उन्हें अपने बहू और बेटे से जान का खतरा है.इस लिए दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
हल्द्वानी कोतवाल प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने कहा बुजुर्ग महिला की तहरीर पर आरोपी बेटे और बहू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल बहू बेटे को चेतावनी दी गई है कि बुजुर्ग मां को परेशान नहीं करें.