हल्द्वानी: कई ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए सोलर फेंसिंग लगाई गई हैं. इसके लिए विधायक निधि और जिला योजना के तहत लाखों रुपए खर्च किए गए हैं. वहीं मोटाहल्दू के जंगल के किनारे हाथियों की रोकथाम के लिए लगायी गयी सोलर फेंसिंग पिछले 3 महीनों से खराब पड़ी हैं. यही नहीं सोलर फेंसिंग के ऊपर जंगली पौधों ने अपने जाल बिछा लिए हैं. कई जगहों पर लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. ऐसे में लाखों रुपए की लागत से लगाई गई सोलर फेंसिंग शो-पीस बनकर रह गयी हैं.
ग्राम प्रधान रमेश जोशी का कहना है कि हाथियों के आतंक से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों के आंदोलन के बाद जिला योजना से फरवरी माह में सोलर फेंसिंग लगाई गई. लेकिन पिछले 3 महीनों से सोलर फेंसिंग खराब पड़ी है. उन्होंने कहा कि सोलर फेंसिंग में करंट नहीं आने के चलते हाथी जंगल से निकलकर ग्रामीण इलाकों में पहुंच रहे हैं. यहां तक कि सोलर फेंसिंग की देखभाल भी नहीं हो रही है. बैटरियां खराब हो चुकी हैं. इस कारण हाथियों के झुंड ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर उत्पात मचा रहे हैं और फसलों को खासा नुकसान पहुंचा रहे हैं.
पढ़ें- देश में पहली बार देखा गया दुर्लभ आर्किड, उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र को मिली एक और उपलब्धि
उन्होंने कहा कि सोलर फेंसिंग खराब होने से जानमाल का खतरा भी बना हुआ है. रमेश जोशी ने आगे कहा कि वो इस संदर्भ में डीएफओ सहित उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं. फॉरेस्टर आनंद बल्लभ पंत का कहना है कि बरसात के कारण सोलर फेंसिंग पर जंगली पौधे उग जाने से सोलर फेंसिंग खराब हो चुकी हैं. बैटरी भी रिपेयर होनी है. इसको लेकर कार्यदायी संस्था को अवगत कराया गया है. साथ ही सोलर फेंसिंग पर उगे हुए पौधों की सफाई कराई जा रही है. जल्द सोलर फेंसिंग ठीक कर दी जाएगी.