हल्द्वानी: पिथौरागढ़ के धारापानी चांडाक इलाके में ललित मोहन जोशी पर गुलदार ने हमला कर दिया था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए हल्द्वानी लाया गया. हल्द्वानी के बेस अस्पताल में ललित मोहन जोशी का इलाज चल रहा है. हल्द्वानी के समाज सेवी संगठन उनकी इलाज में सहायता कर रहे हैं. बताया जा ललित मोहन जोशी काफी गरीब है.
गौरतलब है कि ललित मोहन जोशी पर शनिवार तकरीबन तीन बजे सड़क के किनारे घास काट रहे थे. इसी बीच घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया. उनके चेहरे पर बाघ ने पंजा मार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान चीख-पुकार सुनकर ललित मोहन जोशी की पत्नी ज्योति जोशी वहां पहुंची. उन्होंने गुलदार द्वारा अपने पति पर हमला होता देख तत्काल अपनी दरांती से गुलदार से भिड़ गई. उन्होंने गुलदार के चंगुल से अपने पति को छुड़ाया और गुलदार को वहां से भगा दिया.
ये भी पढ़ें : लोगों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश
गुलदार के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए ललित मोहन जोशी को हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हमले में घायल परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हैं. लिहाजा, हल्द्वानी के समाजसेवी गुरविंदर चड्ढा गरीब परिवार की आर्थिक मदद के प्रयास में जुटे हैं.