नैनीताल: सरोवर नगरी समेत आस-पास के पर्यटक स्थलों पर एक बार फिर से बर्फबारी का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ है. जिससे नैनीताल के पंगोट और पहड़पानी क्षेत्र में हल्की बर्फबारी हो रही है. साथ ही नैनीताल में हल्की बारिश के बाद हिम कण गिरे हैं. जिसके बाद नगर का तापमान करीब तीन डिग्री से ज्यादा नीचे लुढ़क गया है. जिसके चलते नैनीताल में ठंड एक बार फिर से ठंड लौट आई है.
बता दें कि नैनीताल समेत आस-पास के क्षेत्रों में देर रात से ही जम कर बारिश हो रही है. तो वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्र पंगोट, मुक्तेश्वर और पहाड़पानी में हल्की बर्फबारी शुरू हो गयी है. जिससे नगर में एक बार फिर से ठंड बढ़ गयी है. इसके साथ ही नैनीताल पहुंचे पर्यटक एक बार फिर से हिम कणों के गिरने के बाद बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं. पर्यटकों का मानना है कि जिस तरह से नैनीताल में ठंड हो रही है तो बर्फ जरूर गिरेगी और उनका नैनीताल आना सफल रहेगा.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयागः पुल निर्माण में लापारवाही पर भड़के डीएम, दिए जांच के आदेश
वहीं नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुरू हुई बर्फबारी से शहर के पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही नैनीताल घूमने आए पर्यटक एक बार फिर से बर्फबारी देखने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही नैनीताल में हुई बारिश और बर्फबारी से तापमान में करीब दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई है.