हल्द्वानीः वन विभाग की टीम ने गौलापार के दानीबंगर से एक इंडेन गैस वाहन को जप्त किया है, इसमें बेशकीमती सागौन की लकड़ियां बरामद हुई है. टीम ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. लकड़ी तस्करी के दौरान तस्करों ने एक ऑल्टो कार से वन कर्मियों की रेकी भी की थी. ऐसे में टीम ने उस कार को भी जब्त कर लिया है.
प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने चोरगलिया क्षेत्र के जंगलों के पास अलग-अलग टीम बनाकर उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इस दौरान गैस सिलेंडर डिलीवरी करने वाले एक छोटा हाथी वाहन को पकड़ लिया गया. तलाशी में गाड़ी से सागौन की लकड़ी भी बरामद हुई. जिसके बाद चालक को हिरासत में ले लिया गया है.
पढ़ेंः नया मोटर व्हीकल एक्ट बना वसूली का जरिया, कोरोना काल में वसूले 31.14 करोड़ रुपए
बताया जा रहा है कि सागौन की लकड़ी किशनपुर रेंज की दक्षिणी बीट से काटी गई थी. वन विभाग की टीम दोनों से पूछताछ में जुटी है, ताकि मुख्य आरोपियों को भी पकड़ा जा सकें. बेशकीमती सागौन की लकड़ी की कीमत एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.