हल्द्वानी: लॉकडाउन के बावजूद भी स्मैक तस्कर हल्द्वानी में स्मैक का कारोबार बेधड़क चला रहे हैं. लालकुआं कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 6 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से लाखों का स्मैक बरामद किया गया है, साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन बाइक भी बरामद कि गई. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.
वहीं, कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के चलते पुलिस लगातार आने जाने वालों की चेकिंग कर रही है. लालकुआं -उधम सिंह नगर पुलिस चेकपोस्ट पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी बाइक सवारों को पुलिस ने रोककर पूछताछ कर तलाशी ली तो उनके पास से स्मैक बरामद किया गया.
पढ़े- CRPF जवानों ने 150 दूर पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेंडर, कैंसर पीड़िता की मदद
बताया जा रहा है कि सभी स्मैक तस्कर हल्द्वानी के रहने वाले हैं और उधम सिंह नगर से स्मैक लाकर हल्द्वानी ले जा रहे थे. सभी आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 30 ग्राम स्मैक बरामद किया है. स्मैक की कीमत लाखों में बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.