हल्द्वानी: बागेश्वर के कपकोट ब्लॉक के चीराबगड़ क्षेत्र में कुछ लोगों ने अपने मवेशियों को पहाड़ की चोटी के ढलान पर छोड़ दिया. जिसमें कुछ मवेशियों की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई. इस घटना में 12 पशु घायल हैं, जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया.
मामला बागेश्वर के कपकोट ब्लॉक के चीराबगड़ क्षेत्र का है. कुछ लोगों ने मवेशियों को पहाड़ की चोटी के ढलान पर छोड़ दिया. इसमें 6 मवेशियों की पहाड़ी की चोटी से गिरकर मौत हो गई. जबकि 12 मवेशी गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल पशुओं को बाहर निकाला. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सकों ने घायल पशुओं का उपचार किया.
ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले हो जाए सावधान!
कपकोट के प्रभारी एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पशु क्रूरता के मामले में अगर कोई भी व्यक्ति दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ दंडात्मक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.