ETV Bharat / state

पहाड़ी से गिरकर 6 मवेशियों की मौत, 12 घायल पशुओं को SDRF ने किया रेस्क्यू - हल्द्वानी हिंदी समाचार

कपकोट ब्लॉक के चीराबगड़ क्षेत्र में कुछ लोगों ने अपने पशुओं को मरने के लिए पहाड़ी की चोटी पर छोड़ दिया. 6 पशुओं की पहाड़ी से गिरकर मौत हुई है, जबकि 12 पशु गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, एसडीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं और सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कही है.

haldwani
पहाड़ी से गिर कर मवेशियों की मौत
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 8:26 AM IST

हल्द्वानी: बागेश्वर के कपकोट ब्लॉक के चीराबगड़ क्षेत्र में कुछ लोगों ने अपने मवेशियों को पहाड़ की चोटी के ढलान पर छोड़ दिया. जिसमें कुछ मवेशियों की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई. इस घटना में 12 पशु घायल हैं, जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया.

मामला बागेश्वर के कपकोट ब्लॉक के चीराबगड़ क्षेत्र का है. कुछ लोगों ने मवेशियों को पहाड़ की चोटी के ढलान पर छोड़ दिया. इसमें 6 मवेशियों की पहाड़ी की चोटी से गिरकर मौत हो गई. जबकि 12 मवेशी गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल पशुओं को बाहर निकाला. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सकों ने घायल पशुओं का उपचार किया.

ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले हो जाए सावधान!

कपकोट के प्रभारी एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पशु क्रूरता के मामले में अगर कोई भी व्यक्ति दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ दंडात्मक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी: बागेश्वर के कपकोट ब्लॉक के चीराबगड़ क्षेत्र में कुछ लोगों ने अपने मवेशियों को पहाड़ की चोटी के ढलान पर छोड़ दिया. जिसमें कुछ मवेशियों की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई. इस घटना में 12 पशु घायल हैं, जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया.

मामला बागेश्वर के कपकोट ब्लॉक के चीराबगड़ क्षेत्र का है. कुछ लोगों ने मवेशियों को पहाड़ की चोटी के ढलान पर छोड़ दिया. इसमें 6 मवेशियों की पहाड़ी की चोटी से गिरकर मौत हो गई. जबकि 12 मवेशी गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल पशुओं को बाहर निकाला. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सकों ने घायल पशुओं का उपचार किया.

ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले हो जाए सावधान!

कपकोट के प्रभारी एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पशु क्रूरता के मामले में अगर कोई भी व्यक्ति दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ दंडात्मक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.