हल्द्वानी: दीपावली के मौके पर हल्द्वानी के बेरीपड़ाव स्थित अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. श्रद्धालु माता महालक्ष्मी पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. वहीं दीपावली के दिन 18 भुजाओं वाली महालक्ष्मी का मंदिर का महत्व और भी बढ़ जाता है.
मान्यता है कि जो भी भक्त दीपावली के दिन इस मंदिर में आकर सच्चे मन से पूजा-अर्चना करता है, उसे अष्टादश महालक्ष्मी माता सभी मनोकामना पूर्ण करती हैं और उसके पास धन धान्य की कमी नहीं होती. उत्तर भारत का एक मात्र मंदिर अष्टादश यानी 18 भुजाओं वाली महालक्ष्मी का मंदिर हल्द्वानी से मात्र 12 किलोमीटर दूर नैनीताल-बरेली हाईवे पर बेरीपड़ाव में स्थित है. जहां रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है.
मंदिर के महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज ने बताया कि आज दीपावली के मौके पर दोपहर बाद महालक्ष्मी का जलाभिषेक और श्रंगार किया जाएगा. देर शाम 51 हजार दीपों के साथ महालक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. शाम को भव्य आरती का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ ही बाहर से आए श्रद्धालु भी भाग लेंगे.
पढ़ें- दीपावली पर राशि के अनुसार जानिए मां लक्ष्मी को कैसे करें प्रसन्न
बता दें कि मंदिर में माता महालक्ष्मी की भव्य मूर्ति अष्टधातुओं से बनी है. ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर बालकृष्ण महाराज ने साल 2004 में इस मंदिर की स्थापना कराई थी.