नैनीताल: उत्तराखंड के युवा लगातार नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. युवाओं को नशे से दूर रखने लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाती है, लेकिन वे नाकाफी हैं. इसी विषय पर नैनीताल के कुछ युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए 'जहर' नाम की शार्ट फिल्म बनाई है. जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को जागरूक कर नशे से दूर रखना है.
शॉर्ट फिल्म बनाने वाले इन युवाओं का कहना है कि रोजाना छोटे-छोटे बच्चों समेत आस पड़ोस में रहने वाले युवा नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं. उन युवाओं को जागरूक करने के लिए उन्होंने शॉर्ट फिल्म बनाई गई है, ताकि युवाओं को नशे की प्रवत्ति से दूर रखा जा सके.
पढ़ें- नैनी-कुंडार मोटरमार्ग सुधारीकरण के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन, उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी
युवाओं का कहना है कि नशे की लत से युवाओं में आपराधिक ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन की घटनाएं इस बात की तस्दीक कर रही हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म युवाओं में सकारात्मक प्रभाव डालेगी.