हल्द्वानी: आज की ठीक चार साल पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया गया था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. शहीद हुए दो जवान उत्तराखंड के रहने वाले थे. आज हम कोई पुलवामा अटैक में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है. वहीं, उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में शहीद जवानों की याद में वन अनुसंधान केंद्र में पुष्प वाटिका तैयार की गई है.
वन अनुसंधान केंद्र में पुलवामा शहीदों के नाम पर जो वाटिका तैयार की गई है, उसमें शहीदों की याद में 40 पौधे लगाए हैं. इसके अलावा दो पौधे शहीद मेजर विभूति और मेजर चित्रेश की याद में अलग से लगाए गए हैं. वन अनुसन्धान केंद्र हल्द्वानी के रेंजर मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि शहीद वाटिका में उन्होंने बेल, रुद्राक्ष, आम, तिमिला, पीपल, बेडू, तेजपत्ता, जामुन, च्यूरा, इमनी, टीढ़ा, पुत्रजीवा, गुलमोहर, कदंब औल मौलश्री आदि के पौधे लगाए गए हैं.
पढ़ें- Pulwama Attack Anniversary: पुलवामा शहीद हवलदार विजय सोरेंग की चौथी पुण्यतिथि, शहादत को नमन
शहीद वाटिका में जैव विविधता का रखा पूरा ध्यान रखा गया है, इसमें औषधीय पौधे भी लगाए हैं. ये पौधे सैनिको की तरह महत्वपूर्ण हैं. पर्यावरण को प्रदूषित होने के अलावा पक्षियों के लिए भी लाभदायक है. मनुष्यों के रोगों को दूर करने के लिए भी उपयोगी हैं. जैसे जैसे वाटिका गुलज़ार होगी शहीदों की याद हमारे जेहन में ताज़ा होती रहेगी, और यही उन जांबाज़ शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. यही नही जल्द ही 42 शहीदों का नेम प्लेट भी इन पौधों पर लगायी गयी है, वन अनुसंधान केंद्र क़े रेंजर ने भी शहीदों क़े लिये बनाई गयी वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें कि 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने पुलवामा के पास सीआरपीएफ के काफिल में शामिल एक बस को अपने वाहन से टक्कर मारी दी थी. आतंकवादी के वाहन में विस्फोटक था. टक्कर लगने के बाद इनता जरबदस्त ब्लास्ट हुआ कि बस में सवार सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इस हादसे में उत्तराखंड के रहने वाले मोहन लाल रतूड़ी और वीरेंद्र सिंह भी शहीद हुए थे. इस घटना के बाद पूरे देश में मातम छा गया था. इन्हीं 40 जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए वन अनुसंधान केंद्र हल्द्वानी में शहीद वाटिका तैयार की गई है, जो हमेशा शहीद जवानों की यादों को हमारे में जहन में जिदा रखेंगी.
पढ़ें- 4th Anniv of Pulwama Attack: पुलवामा हमले की चौथी बरसी आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि