हल्द्वानीः नैनीताल जिले में लिंगानुपात (Sex Ratio) में सुधार हुआ है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नैनीताल जिले में 1000 बालकों के अनुपात में बालिकाओं की संख्या 937 पहुंच गई है. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में खुशी की लहर है. साथ ही अब इसे और बेहतर करने के लिए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत प्रचार-प्रसार को तेज करने की बात कही है.
हल्द्वानी में आज 30 मार्च नैनीताल सीडीओ संदीप तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक के दौरान लिंगानुपात की समीक्षा की गई तो सामने आया कि बीते साल की अपेक्षा लिंग अनुपात में बढ़ोत्तरी हुई है, जो कि अब 1,000 बालकों में बालिकाओं की संख्या 925 से बढ़कर 937 हो गई है. इस अनुपात को 954 तक बढ़ाने के लिए सीडीओ ने स्वास्थ्य अधिकारियों को पंचायत और गांव स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.
नैनीताल सीएमओ भागीरथी जोशी ने भी लिंगानुपात में वृद्धि (Increase in number of Girls) होने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि जागरूकता कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जाएगा. साथ ही मैटरनिटी (Maternity) के दौरान मातृ-मृत्यु दर में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाएं बढ़ाने और अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं.