हल्द्वानी: जिला खाद्य पूर्ति विभाग ने सस्ते गल्ले के दुकानदारों द्वारा ऑनलाइन राशन नहीं बांटने के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पूर्ति विभाग की टीम ने जनपद की 53 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 21 दुकानों को सस्पेंड करने की कार्रवाई की है. जबकि 32 दुकानदारों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की है. पूर्ति विभाग की इस कार्रवाई के बाद राशन विक्रेताओं में खलबली मची हुई है.
पूर्ति विभाग ने सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को नोटिस जारी कर कहा है कि राशन बिक्री में पूरी तरह से पारदर्शिता लाई जाए. ऐसे में शत-प्रतिशत ऑनलाइन ही राशन बिक्री करें नहीं तो आगे उनके खिलाफ दुकान का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद सस्ते गल्ले की दुकानों पर अप्रैल माह से सभी दुकानदारों को शत प्रतिशत ऑनलाइन राशन वितरित करना है. लेकिन दुकानदारों द्वारा ऑनलाइन राशन बिक्री ना कर मैनुअल तरीके से बेचा जा रहा है. ऐसे में जांच पड़ताल में दुकानदारों की लापरवाही सामने आई है, जिनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है.
पढ़ें-सस्ते गल्ले की दुकान में महिलाओं से डीलर ने की अभद्रता, लोगों ने किया हंगामा
उन्होंने कहा कि राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए ऑफलाइन राशन बांटने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया. उन्होंने बताया कि सस्पेंड किए गए दुकानदारों से नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. जबकि 32 दुकानदारों के खिलाफ ₹500 का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन राशन बिक्री में दुकानदारों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. ऐसे में लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों के खिलाफ अब कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि सभी राशन विक्रेताओं को चेतावनी दी गई है कि राशन की बिक्री ऑनलाइन ही करें.