रामनगर: उत्तराखंड लेखपाल संघ के जिला अधिवेशन में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया. वहीं नए जिला कार्यकारिणी गठन में सर्व सम्मति से ताराचंद घड़ियाल को संघ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया. नवगठित कार्यकारिणी ने लेखपालों की समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिया.
गौर हो कि शनिवार को जनपद नैनीताल के जिला अधिवेशन में मौजूद लेखपालों द्वारा विभिन्न समस्याएं उठाते हुए उनका समाधान करने की मांग की. अधिवेशन के दौरान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष हुकुम चंद्रपाल, प्रांतीय महामंत्री ओमप्रकाश,पर्यवेक्षक गौरव चौहान एवं इंदु भट्ट की देखरेख में जिला कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया. जिसमें ताराचंद घिल्डियाल को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया. दीपक नेगी को उपाध्यक्ष प्रथम,रंजना आर्य उपाध्यक्ष द्वितीय, आशुतोष चंद्र महामंत्री,अरुण कुमार देवरानी संगठन मंत्री, अभय कुमार कोषाध्यक्ष, राहुल आर्य ऑडिटर चुने गए.
पढ़ें: गन्ना किसानों को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा, सरकार से की जल्द भुगतान की मांग
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ताराचंद घिल्डियाल ने कहा कि जनपद नैनीताल व उधम सिंह नगर में रिक्त पड़े लेखपालों के पदों की भर्ती के लिए प्रांतीय कार्यकारिणी के साथ मिलकर शासन स्तर पर बात की जाएगी. साथ ही उन्होंने पदोन्नति पर सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ रोष जताया. उन्होंने कहा कि लंबे समय से पदोन्नति की राह में देख रहे लेखपालों की पदोन्नति का रास्ता साफ नहीं किया जा रहा है. जिसको लेकर शासन स्तर पर बात की जाएगा. साथ ही उन्होंने मांगों पर गौर न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. उन्होंने लेखपालों की समस्याओं का समाधान जिला व शासन स्तर पर प्राथमिकता से कराने का भरोसा दिया.